16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : डबल इंजन की सरकार में एक भ्रष्टाचार, तो दूसरा अपराध का बादशाह : तेजस्वी

आजमनगर (कटिहार) / अलौली (खगड़िया) : आजमनगर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में मतदान करने की अपील करने पहुंचे. तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार डबल इंजन की सरकार एक भ्रष्टाचार तो दूसरा अपराध का बादशाह है. उन्होंने जुमलेबाज सरकार […]

आजमनगर (कटिहार) / अलौली (खगड़िया) : आजमनगर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में मतदान करने की अपील करने पहुंचे. तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार डबल इंजन की सरकार एक भ्रष्टाचार तो दूसरा अपराध का बादशाह है. उन्होंने जुमलेबाज सरकार के झांसे में नहीं आने की अपील लोगों से की. चौकीदार चोर है. जनता थानेदारी करेगी. नीरव मोदी, ललित मोदी, माल्या बड़े-बड़े लोग बैंक के कर्ज लेकर नहीं, बल्कि बैंक लेकर ही भाग गये. देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाया और चौकीदार सोता रहा.

तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस वालों ने देशभर में हिंदू और मुसलमानों को बांटने का काम किया है. गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल देनेवाले देश को दोराहे पर हीं नहीं, बल्कि दो फाड़ कर के रख दिया. ऐसा आज से पूर्व किसी भी सरकार में नहीं हुआ. डबल इंजन की सरकार ने जनता को बरबाद ही नहीं किया, बल्कि गरीब किसानों का आर्थिक तौर पर शोषण भी किया. अटल बिहारी के रथ को रोकने का काम लालू जी ने किया था. डबल इंजन की सरकार ने लालू जी को उनके भय से भयाक्रांत होकर जेल से निकलने नहीं दे रही. जनता सब हिसाब करेगी और साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. यह लालू जी और उनके दो लाल के साथ जागरूक मतदाताओं के रहते कभी मंशा पूरी नहीं होगी. आरक्षण बचाने को लेकर लड़ाई में हर पल खड़े रहूंगा.

अलौली में बोले तेजस्वी, जनता की अदालत में कोई तारीख नहीं, सीधा होता है फैसला

खगड़िया के अलौली प्रखंड के एमएस कॉलेज रान के मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन के प्रत्याशी और वीआईपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह चुनाव चुनौती है. यह कोई मामूली चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश, संविधान, आरक्षण और लालू को न्याय दिलाने का चुनाव है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का हवाला देते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या एक बेटा अपने बीमार पिता से नहीं मिल सकता है. वे जब रांची अपने बीमार पिता से मिलने गये थे, तो उन्हें नहीं मिलने दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस और ‘चाचा’ ने मिलकर आपके नेता लालू जी को साजिश के तहत जेल में बंद कर दिया है, ताकि ये लोग आरक्षण को खत्म कर सकें. मगर आप यकीन रखें कि लालू के लाल के रहते कोई आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है. वे इसके लिए सीधे जनता की अदालत में हैं. जनता की अदालत में कोई तारीख नहीं होती है, सीधा फैसला होता है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘चाचा’ अपने सृजन घोटाले के पाप को छिपाने के लिए बीजेपी में मिले हैं. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की लीपापोती कर दी गयी. क्या इनकी अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब गयी थी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी पूरे देश में होनी चाहिए थी. अभी बिहार में सरेआम शराब की होम डिलेवरी हो रहा है. 200 रुपये का शराब 1500 सौ में बिक रहा है. 13 सौ रुपया सत्ताधारियों की जेब में जा रहा है.

सांसद बना, तो पूरा वेतन खगड़िया की जनता को दूंगा : मुकेश सहनी

सभा को महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी मुकेश सहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि खगड़िया कि जनता ने उन्हें जीतकर सेवा का मौका दिया, तो वे नया खगड़िया बनायेंगे और अपना पूरा वेतन का पैसा हम जरूरतमंद गरीबों और जिलेवासियों के बीच वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि मै कोई नबाब नहीं मछुआरा का बेटा हूं, आज जो भी कुछ हूं, अपने संघर्ष के बल पर हूं. अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद में यह मुकाम पाया है. उसके बाद 2014 से बिहार में घूम-घूम कर गरीबों को संगठित करने का काम किया है. सबसे पहले लालू प्रसाद ने मेरे कार्यों के बारे में चर्चा की. आज उन्होंने वीआईपी पार्टी को इस बड़े गठबंधन में शामिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें