लोकसभा चुनाव : किसी में दम है, तो मुस्लिम को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाकर दिखाये : रामविलास

कटिहार : एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार यहां डबल इंजन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 8:07 PM

कटिहार : एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार यहां डबल इंजन की सरकार है. केंद्र एवं बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि 2022 तक देश में कोई व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा. केंद्र सरकार के द्वारा देश के 66 फीसदी यानी 81 करोड़ लोगों को खाद्यान्न दो रुपये गेहूं, तीन रुपये किलो चावल दे रही है.

उन्होंने कहा कि हर परिवार को साल में पांच लाख इलाज हेतु दिया जा रहा है. सात लाख करोड़ रुपये रोजगार चलाने के लिए युवाओं को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश में कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं करा सकता है. हमारी जंग भ्रष्टाचार के खिलाफ है. हर गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान दिया जायेगा. उन्होंने कहा पुलवामा में 40 जवान को आतंकवादी ने मार गिराया, जिसके जवाब में नरेंद्र मोदी की सरकार वायु सेना एवं आंतरिक से जवाब देने का काम किया है. भारत विश्व में चौथा देश अंतरिक्ष के रूप में उभर कर आया है. नरेंद्र मोदी का सीना अब 56 से बढ़कर 156 हो गया है. उन्होंने विपक्षी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसी में दम है, तो मुसलमान को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बनाकर दिखायें.

केंद्र सरकार ने पांच वर्षों में हर घर में पहुंची बिजली: सुशील मोदी

सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंच पर आते ही सबसे पहले रामनवमी की बधाई एवं शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई मुखिया या विधायक का चुनाव नहीं हो रहा है. आपको तय करना है कि प्रधानमंत्री कौन होगा. एनडीए सरकार ने दो हजार करोड़ की लागत से मनिहारी साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण प्रारंभ कर दिया है. कटिहार में 135 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा देश का पहला चुनाव है. जो महंगाई बिजली-सड़क-पानी का मुद्दा नहीं बना है. नरेंद्र मोदी ने चीजों के दाम पर नियंत्रण करने का काम किया है. कांग्रेस ने 45 वर्षों में हर घर में पानी बिजली नहीं पहुंचा पायी. लेकिन, नरेंद्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है. इस वर्ष के अंत तक हर खेत में भी बिजली से खेती होना प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए किसानों को बिजली कनेक्शन लेना होगा. मात्र 75 पैसा प्रति यूनिट बिजली खर्च किसानों को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. जबकि, कांग्रेस सरकार में हर साल टैक्स में वृद्धि किया जाता था. पांच वर्षों में हर घर में शौचालय निर्माण करने के लिए सरकार ने 175 करोड़ दिया है. उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने इसी मैदान में चौकीदार को चोर कहा है. पुलवामा की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे घर में कोई घुस कर मारेगा, तो मैं भी उसके घर में घुस कर मारूंगा.

Next Article

Exit mobile version