मुसलमानों से एकजुट होने की सिद्धू की अपील पर भाजपा का आरोप, लोगों को बांटना कांग्रेस के डीएनए में

नयी दिल्ली : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए मुसलमानों से एकजुट होने की विपक्षी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि लोगों को बांटना कांग्रेस के डीएनए में है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 7:10 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए मुसलमानों से एकजुट होने की विपक्षी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि लोगों को बांटना कांग्रेस के डीएनए में है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के कटिहार में सिद्धू द्वारा दियेगये भाषण का वीडियो दिखाया.

इस वीडियो क्लिप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू कह रहे हैं कि देश में अल्पसंख्यक, अररिया में बहुसंख्यक हैं और यदि उन्होंने एकजुट होकर मतदान किया तो मोदी सरकार सत्ता से बाहर हो जायेगी. कांग्रेस की आलोचना करते हुए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘बांटना कांग्रेस के डीएनए में है. यह पार्टी में कोई नयी बात नहीं है.’

भाजपा की आलोचना करने के लिए उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया क्षेत्र के 64 प्रतिशत अल्पसंख्यकों से एकजुटता की अपील करना देश के लिए कैसे मददगार है. उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो, लेकिन अब वह ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ को बढ़ावा दे रही है. वह सैनिकों की बहादुरी के सबूत मांग रही है.

ये भी पढ़ें… सिद्धू का विवादित बयान, मोदी को हराने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की

Next Article

Exit mobile version