सिद्धू के बयान की तारिक ने की निंदा, कहा- मजहब के नाम पर राजनीति करके अपनी सियासत नहीं करना चाहता

कटिहार : बिहार में कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि वह मजहब के नाम पर राजनीति के बदले हारना पसंद करेंगे. विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में मुस्लिम बहुल कटिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 4:13 PM

कटिहार : बिहार में कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि वह मजहब के नाम पर राजनीति के बदले हारना पसंद करेंगे. विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में मुस्लिम बहुल कटिहार में मंगलवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने विवादित टिप्पणी की थी.

तारिकअनवर ने एक बयान में कहा कि मजहब (हिंदू-मुस्लिम) के नाम पर राजनीति शर्मनाक है और यह संविधान निर्माताओं के ख्वाबों को चकनाचूर करने जैसा है. उन्होंने कहा कि अगर वह उस रैली में मौजूद होते तो सिद्धू को वैसी टिप्पणी करने से रोकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी धर्मों को एक मंच पर लाने का काम किया है और सभी धर्मों को लेकर साथ चलने और देश को बनाने का काम किया है.

सिद्धू के बयान की निंदा करते हुए तारिक ने कहा कि उनको कोई भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था जिसमें मजहब के नाम पर राजनीति की बू आती हो. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से कांग्रेस पार्टी और देश के लोकतंत्र को नुकसान होगा. उन्होंने कहा ‘मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 40-45 सालों में कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की और यही वजह है कि मुझे सभी धर्मों का सम्मान बराबर मिला और आज भी मिल रहा है.’ तारिक ने कहा, मैं मजहब के नाम पर राजनीति करके अपनी सियासत नहीं करना चाहता.

Next Article

Exit mobile version