चंडीगढ़ : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को ‘बेलगाम मिसाइल’ बताते हुए आरोप लगाया कि उनका रिमोट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथों में है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘ सिद्धू एक बेलगाम मिसाइल हैं जिन्हें काबू में किये जाने की जरूरत है.’
अनिल विज ने आरोप लगाया, ‘‘ सिद्धू का रिमोट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथों में है. वह वहां से दिशा-निर्देश प्राप्त करते हैं और यहां उसके हिसाब से काम करते हैं.’ विज ने कहा, ‘‘ ऐसे लोगों को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए.’ उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू वोटों के लिए हिन्दू और मुसलमानों को बांटना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें…विवादित टिप्पणी : सिद्धू को मिला शत्रुघ्न का साथ, निशाने पर PM मोदी
गौरतलब है कि सिद्धू ने मंगलवार को बिहार में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी जिसके बाद विवाद हो गया.