मामला थाना क्षेत्र के डिवानडी गांव का
कोढ़ा : थाना क्षेत्र के डिवानडी गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की बहन के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला. घटना की सूचना बुधवार को मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज […]
कोढ़ा : थाना क्षेत्र के डिवानडी गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की बहन के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला. घटना की सूचना बुधवार को मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले को लेकर बताया गया कि पवई पंचायत के डिवानडी गांव निवासी 45 वर्षीय शेख अली की शादी वर्ष 2000 में हुई थी, जिससे दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है. शेख अली के बहनोई से ही उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस बात की जानकारी शेख को हुई तो काफी विवाद हुआ. शेख अली ऑटो चलाने जब घर से बाहर होता था, तो बहनोई मो अनवर उसकी पत्नी से मिलने उसके घर आ जाता था.
इसको लेकर बात विवाद बढ़ता चला गया. बाद में शेख की पत्नी पिंकी और अनवर ने शादी रचा ली. इसके बाद अनवर ने अपनी पत्नी को मारपीट कर शेख अली के घर भगा दिया. इस बात का विरोध गांव के लोगों ने किया, तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया.
शेख ने घटना को लेकर कटिहार न्यायालय में भी एक आवेदन दिया था. मंगलवार रात शेख अली अपनी पत्नी को लाने अनवर के घर गया. आरोप है कि अनवर के घर वालों ने मिलकर शेख अली की हत्या गले में फंदा लगाकर कर दी.
घटना की जानकारी बुधवार सुबह परिजनों को हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शेख अली को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की मां मोमीना खातून ने कोढ़ा थाने को आवेदन देते हुए मो अनवर समेत चार अन्य लोगों को नामजद किया है.