भयमुक्त हो घर से निकलें, जरूर करें मतदान
कटिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुल 1667 मतदान केंद्र पर कुल 1653353 मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 876094 पुरुष मतदाता है. जबकि 777182 महिला मतदाता की […]
कटिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुल 1667 मतदान केंद्र पर कुल 1653353 मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 876094 पुरुष मतदाता है. जबकि 777182 महिला मतदाता की संख्या है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 77 है.
जबकि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र व कटिहार जिले का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में के 262 मतदान केंद्रों पर कुल 268826 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यानी जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 1922179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूनम ने मतदान से पूर्व बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला एवं राज्यों की सीमा को सील कर दिया गया है. जबकि नदियों में वोट के जरिए पेट्रोलिंग की जायेगी. अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है.
डीएम ने बताया कि 15 अर्द्ध सैनिक बल की 15 कंपनी को चुनाव में लगाया गया है. जबकि बीएमपी के 15 कंपनी को भी तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि नवाचार के तहत जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक महिला बूथ बनाया गया है. जबकि शहरी क्षेत्र में दो दिव्यांग बूथ बनाया गया है.
महिला बूथ में सभी कर्मी महिलाएं होगी. जबकि दिव्यांग बूथ में सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे. डीएम ने बताया कि कटिहार संसदीय क्षेत्र में 9782 व कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 1272 दिव्यांग मतदाता है. इसके लिए मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गयी है.
व्हील चेयर के साथ ट्राई साइकिल की व्यवस्था मतदान केंद्र पर रहेगी. जबकि दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेंटियर्स की भी तैनाती मतदान केंद्र पर किया गया है. डीएम ने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष व हेल्प हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. जबकि ईवीएम नियंत्रण कक्ष के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मतदान शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
अब मतदाताओं की बारी है कि वह सवेरे उठकर पहले मतदान केंद्र जाएं और मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने जिले के मतदाताओं को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. संवादाता सम्मेलन में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल उपस्थित थे.
बूथ पर पहुंचे मतदान कर्मी
डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों की टीम पहुंच चुकी है. मतदान कर्मियों की टीम मतदान सामग्री को लेकर मंगलवार को ही बूथ पर पहुंच चुकी है. जबकि बुधवार को शहर के तीनगछिया स्थित बाजार समिति के प्रांगण से गस्ती दल दंडाधिकारी को ईवीएम वीवीपेट रिसीव कराया गया है. गस्ती दल दंडाधिकारी ईवीएम वीवीपेट लेकर अपने अपने आवंटित बूथ की ओर रवाना हो चुके है.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में गस्ती दल दंडाधिकारी को ईवीएम वीवीपेट को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. गुरुवार को निर्धारित समय से पूर्व गस्ती दल दंडाधिकारी की ओर से संबंधित पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम वीवीपेट रिसीव करा दिया करा दिया जायेगा.
638 संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम पूनम ने कहा कि जिले में कुल 638 संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. इसमें 260 बूथ पर माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किया गया है. जबकि 40 बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. 176 बूथ पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था है. जिला प्रशासन संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की 15 कंपनी को चुनाव कार्य में लगाया गया है.
जबकि बीएमपी की 15 कंपनी को चुनाव कार्य में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि 5500 राज्य पुलिस के जवानों निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि 4700 जिला सशस्त्र बल की तैनाती भी हुयी है. उन्होंने बताया कि 1590 पुलिस पदाधिकारी को भी चुनाव में लगाया गया है. 30 नाका भी चिन्हित करते हुए वहां से निगरानी की व्यवस्था की गयी है.
पश्चिम बंगाल व झारखंड की राज्य सीमा व पूर्णिया, भागलपुर जिला के सीमा पर बॉर्डर सीलिंग 32 स्थानों पर की गयी है. सात सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया है. कुरसेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद क्षेत्र में नदी में भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. इन क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती के साथ साथ एसडीआरएफ की दो टीम को भी लगाया गया है.