70 हजार सीएफटी गिट्टी किया जब्त

अमदाबाद : अवैध रूप से गिट्टी का कारोबार करने वाले माफियाओं के लिए अमदाबाद प्रखंड सेफ जोन बनता जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के पार दियारा पंचायत के युसूफ टोला गांव के समीप वृहत पैमाने पर गिट्टी का भंडारण किया गया है. मंगलवार को खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने छापेमारी कर हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 7:14 AM

अमदाबाद : अवैध रूप से गिट्टी का कारोबार करने वाले माफियाओं के लिए अमदाबाद प्रखंड सेफ जोन बनता जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के पार दियारा पंचायत के युसूफ टोला गांव के समीप वृहत पैमाने पर गिट्टी का भंडारण किया गया है.

मंगलवार को खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने छापेमारी कर हजारों सीएफटी गिट्टी जब्त किया है. ज्ञात हो कि अमदाबाद प्रखंड में पिछले कई माह से गिट्टी का गोरखधंधा चरम पर है. अमदाबाद प्रखंड के रास्ते से विभिन्न स्थानों तक ट्रैक्टर एवं ट्रक में लोड कर प्रदेश के विभिन्न जिला सहित आजमनगर के रास्ते पश्चिम बंगाल तक गिट्टी पहुंचाया जाता है.
इस तरह से अवैध रूप से गिट्टी का कारोबार होने से सरकार की लाखों का चुनाव लग रहा है. अवैध रुप से गिट्टी का कारोबार करने वाले माफियाओं द्वारा लाखों का सरकार की राजस्व की चोरी की जा रही है. इसे लेकर पूर्व में खनन पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा छापेमारी कर भंडारण किया गया गिट्टी जब्त कर राजस्व की वसूली कर पुनः छोड़ दिया गया था.
स्थानीय लोगों की मानें तो समीपवर्ती राज्य झारखंड के साहिबगंज जिला एवं अमदाबाद प्रखंड के बीचों-बीच गंगा नदी का बहाव होता है. गंगा नदी के रास्ते से नाव एवं बड़ी एलसीटी पर गिट्टी लादकर प्रखंड के पार दियारा पंचायत में भारी मात्रा में भंडारण किया गया है. सूचना पर खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को छापेमारी कर भंडारण किया गया गिट्टी को जब्त किया है.
खनन पदाधिकारी ने बताया कि पार दियारा पंचायत में गंगा नदी के समीप अवैध रूप से गिट्टी का भंडारण किया गया था. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भंडारण किया हुआ गिट्टी करीब 70,000 (सत्तर हजार) सीएफटी है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अमदाबाद थाना में पुलिस अभिरक्षण के लिए दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version