शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को किया अगवा
हसनगंज : थाना क्षेत्र के एक गांव में दरवाजे पर खड़ी लड़की को शादी की नियत से बलपूर्वक अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित पिता ने हसनगंज थाने में प्राथमकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि मेरी नाबालिग पुत्री संध्या 7:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़ी […]
हसनगंज : थाना क्षेत्र के एक गांव में दरवाजे पर खड़ी लड़की को शादी की नियत से बलपूर्वक अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित पिता ने हसनगंज थाने में प्राथमकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि मेरी नाबालिग पुत्री संध्या 7:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़ी थी.
तभी पवन रविदास पिता गुलचरण रविदास कुछ लोगों के साथ दो बाइक से पहुंचा और बल पूर्वक मेरी पुत्री को बाइक पर बिठा कर शादी की नियत से कटिहार की तरफ ले भागा. उन्होंने कहा है कि जब इस संबंध में पता लगाया तो पता चला कि बाइक सवार विमलेश रविदास पिता स्व विदेशी रविदास, गोपी रविदास पिता सदानंद रविदास हैं. दोनों साकिन भवानीपुर थाना रंगरा जिला भागलपुर के रहने वाले हैं, जो लोग मेरी पुत्री को लेकर भागे हैं.
लड़की के पिता ने कहा है कि रानी देवी पति संतोष रविदास उक्त आरोिपत लड़के का संबंधी है. उससे अपनी पुत्री के बारे में पूछने गया, तो उल्टे रानी देवी पति संतोष रविदास व उसका पूरा परिवार मुझे गाली गलौज कर धमकाने लगे. मामले में थानाध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड संख्या 36/19 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.