अवधेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

कटिहार : शहर के चर्चित हत्याकांड अवधेश मिश्रा हत्याकांड का मुख्य अपराधी प्रकाश कुमार यादव ने पुलिस के दविश के बाद गुरूवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उक्त बात की जानकारी नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि बीते 19 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलाशी पुल के समीप कोलाशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 6:53 AM

कटिहार : शहर के चर्चित हत्याकांड अवधेश मिश्रा हत्याकांड का मुख्य अपराधी प्रकाश कुमार यादव ने पुलिस के दविश के बाद गुरूवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उक्त बात की जानकारी नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने दिया.

उन्होंने बताया कि बीते 19 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलाशी पुल के समीप कोलाशी कोल्ड स्टोर से घर लौट रहे अवधेश मिश्रा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उक्त मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने घटना के तकरीबन दस दिनों के बाद लाईनर अमित यादव को गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से सघनता से पुछताछ की थी.
जिसमें अमित ने पुलिस को बताया कि अवधेश की हत्या प्रकाश ने की है उसने सिर्फ अवधेश की लाइनिंग कर उसे हर एक पल की रिपोर्ट दे रहा था. जिसके बाद गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने अवधेश मिश्रा के हत्यारोपी प्रकाश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करती रही तथा उसके घर पर दबिश डाले रखी. पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण प्रकाश ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version