अफसरों ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा
कटिहार : आगामी 23 मई को होने वाले मतगणना को लेकर को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मतगणना को लेकर अब तक की गयी तैयारियों का अधिकारियों ने जायजा लिया. वीसी के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूनम […]
कटिहार : आगामी 23 मई को होने वाले मतगणना को लेकर को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मतगणना को लेकर अब तक की गयी तैयारियों का अधिकारियों ने जायजा लिया.
वीसी के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूनम सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित चुनाव कार्य में लगे संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. आयोग के अधिकारियों ने मतगणना को लेकर कई निर्देश भी दिए. इस बीच लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप देने की रणनीति पर काम कर रही है.
बुधवार से मतगणना कर्मियो की होने वाले प्रशिक्षण को एक दिन बढ़ा दिया गया है. अब यह प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू होगी. इस बीच बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पटना में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी व चुनाव से संबंधित अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला रखा गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इस कार्यशाला में हिस्सा लेंगे.
कार्यशाला में जानकारी के मुताबिक कार्यशाला में भागीदारी को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. बताया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारी मतगणना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. साथ ही स्वच्छ व पारदर्शिता के साथ मतगणना हो. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी कार्यशाला के दौरान देंगे.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को हुआ था. अब मात्र एक चरण का मतदान बचा है. आगामी 23 मई को मतगणना होनी है. ऐसे में मतगणना में अब करीब आठ दिन के आसपास का ही समय बचे है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम लोगों में भी चुनाव परिणाम को लेकर अभी भी अटकलें लगायी जा रही है.
करीब 400 कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण: इस बीच निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो अब गुरुवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी शुरू हो रही है. इस प्रशिक्षण में मतगणना में लगाए जाने वाले करीब 400 कर्मी हिस्सा लेंगे. जिसमें सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, पोस्टल बैलट काउंटिंग सहायक शामिल है.
ऐसे कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया जायेगा तथा स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया जायेगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कतिपय कारणों से प्रशिक्षण की तिथि में बदलाव किया गया है. मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण अब गुरुवार से शुरू की जायेगी.