सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों का मानदेय हुआ 7500 सौ, लौटे काम पर

कटिहार : सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी के बाद सफाई कर्मी रविवार को अपने काम पर वापस लौट आये. ज्ञात हो कि अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल के सफाई कर्मी शनिवार को हड़ताल पर चले गये थे. जिसमें मानदेय बढ़ोतरी की मांग मुख्य थी. एनजीओ ने मानदेय में बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 7:37 AM

कटिहार : सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी के बाद सफाई कर्मी रविवार को अपने काम पर वापस लौट आये. ज्ञात हो कि अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल के सफाई कर्मी शनिवार को हड़ताल पर चले गये थे. जिसमें मानदेय बढ़ोतरी की मांग मुख्य थी. एनजीओ ने मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए सभी सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपया कर देने के बाद ही कर्मी काम पर वापस लौटे. अस्पताल में सफाई नहीं होने से चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया था.

रविवार को सफाई कर्मी के काम पर वापस लौटने से मरीजों ने भी राहत की सांस ली. सफाई कर्मी शंभु मल्लिक, विकास मल्लिक, विनोद मल्लिक, शिवदयाल बांसफोड़ ने बताया कि हमारी मांगे थी कि हम सबको मानदेय के रूप में 10500 प्रतिमाह दिया जाये. लेकिन नये टेंडर नहीं होने के कारण फिलहाल मानदेय में एक हजार रुपये की राशि बढ़ायी गयी है.
एनजीओ के पदाधिकारी से यह समझौता हुआ है कि दो महीने तक 7500 मानदेय की राशि में हम सभी अस्पताल में कार्य करेंगे. सीएस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही नये टेंडर निकाले जायेंगे. जिसके तहत मानदेय की राशि में सबों की तब्दीली होगी. फिलहाल दो महीने के लिए सफाई कर्मचारी काम करेंगे. लेकिन दो महीने के बाद हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम सभी पुनः कार्य को बाधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version