14 समर स्पेशल ट्रेनें चला रही रेलवे
कटिहार : भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. ऐसे में यात्री इस माॅनसून सीजन में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो अब आसानी से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के चलते 14 समर स्पेशल ट्रेने भी चलायी है. साथ ही बढ़ती डिमांड […]
कटिहार : भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. ऐसे में यात्री इस माॅनसून सीजन में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो अब आसानी से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के चलते 14 समर स्पेशल ट्रेने भी चलायी है. साथ ही बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर जोन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. आइआरसीटीसी भी यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट सिस्टम को आसान और सस्ता बना रहा है. इसके लिए उसने अपनी खास सर्विस भी शुरू की है.
इस सर्विस के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको कोई चार्जेज नहीं देने होते हैं. आइआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर कोई भी गेटवे चार्जेज नहीं देने होते हैं. मतलब साफ है कि अगर आप अपने डेबिट कार्ड के जरिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो इसके भुगतान पर आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा.
डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने कहा कि यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान पैमेंट करने के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. आइपे में यूपीआइ, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट होता है. यह पेमेंट गेटवे पूरी तरह से उसके कंट्रोल में होगा. इसमें प्रीपेड कार्ड, वॉलेट जैसा विकल्प भी मिलेगा. इसकी खासियत यह है कि गेटवे और आइआरसीटीसी के बीच पेमेंट फेल होने की संभावना पूरी तरह खत्म होगी.