समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार पंचायत के नवटोलिया मुसहरी दीना भदरी मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार दूध विक्रेता पर आपसी दुश्मनी को लेकर गोली चला दी. जहां दूध विक्रेता ने अपनी जान मोटरसाइकिल से कूद कर बचायी. पीड़ित ने पोठिया ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दूध विक्रेता पर चला दी गोली केस दर्ज
समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार पंचायत के नवटोलिया मुसहरी दीना भदरी मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार दूध विक्रेता पर आपसी दुश्मनी को लेकर गोली चला दी. जहां दूध विक्रेता ने अपनी जान मोटरसाइकिल से कूद कर बचायी. पीड़ित ने पोठिया ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात छोहार […]
जानकारी के अनुसार रविवार की रात छोहार पंचायत के छोहार गांव से छोटी मुसहरी दीना भदरी स्थान मंदिर के तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार दूध विक्रेता अशोक कुमार यादव पिता विश्वनाथ यादव पर आपसी दुश्मनी को लेकर गांव के ही जित्तन राय का छोटा लड़का पप्पू राय ने कट्टा से एक गोली अशोक कुमार यादव पर चला दी. जहां अपनी जान मोटरसाइकिल से कूद कर बचायी. घटना को लेकर पोठिया ओपीध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि आपसी दुश्मनी को लेकर गोली चलायी गयी है.
जिसमें अशोक कुमार यादव बाल बाल बच गये. घटना उस वक्त घटी जब छोहार निवासी अशोक कुमार यादव अपने बाइक से दूध लेने के लिए नवटोलिया मुसहरी जित्तन राय के यहां पर गया हुआ था. उसी क्रम में जित्तन राय का छोटा लड़का पप्पू राय से अशोक कुमार यादव के बीच गाली ग्लौज व नौक झोक हुआ.
इसी बीच में अशोक कुमार यादव के ऊपर पप्पू राय ने कट्टे से एक गोली चला दिया. जिसमें अशोक यादव बाल बाल बच गये. इसी बीच अशोक यादव ने झपटकर पप्पू राय से देशी कट्टा छीन लिया. पप्पू राय अशोक यादव का दूध लदा हुआ बाईक लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये.
तब जाकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोठिया ओपी थानाध्यक्ष को देनी चाही. लेकिन दुरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद घटना की जानकारी एसपी विकास कुमार को दी गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश मंडल, सरपंच प्रतिनिधि कार्तिक शर्मा, भाजयुमों प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल सहित घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी में जुटे थे. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना 8:30 के करीब हुई है.
पोठिया पुलिस घटना स्थल पर एक घंटे लेट से घटना स्थल पर पहुंची. पोठिया ओपी अध्यक्ष अमजद अली, सअनि संजीव कुमार पासवान, अरूण कुमार सिंह, संजय सिंह, सूर्य माधव सिंह सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने हथियार व खोखा बरामद किया. पुलिस ने पीड़ित अशोक कुमार यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement