जिला प्रोग्राम समन्वयक की औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित, दो तक दें आपत्ति

कटिहार : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के त्वरित एवं समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संविदा के आधार पर जिला प्रोग्राम समन्वयक के पद पर नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है. जिला स्तरीय औपबंधिक मेधा सूची विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईसीडीएसबीआईएच डॉट जीओवी डॉट आईएन पर देखा जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 6:09 AM

कटिहार : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के त्वरित एवं समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संविदा के आधार पर जिला प्रोग्राम समन्वयक के पद पर नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है. जिला स्तरीय औपबंधिक मेधा सूची विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईसीडीएसबीआईएच डॉट जीओवी डॉट आईएन पर देखा जा सकता है. प्रकाशित औपबंधिक सूची के विरुद्ध आपत्ति लेने की तिथि दो जुलाई तक निर्धारित की गयी है.

इस आशय की जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेबी रानी ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी अपना आपत्ति आवेदन आवश्यक कागजात आदि के साथ कार्यालय अवधि में जिला प्रोग्राम कार्यालय, कटिहार में स्वयं अथवा डाक या इमेल के माध्यम से समर्पित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version