Loading election data...

शॉट सर्किट से लगी भीषण आग से 13 घर जले

लाखों की संपत्ति का नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:52 PM

प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के मंसूरगंज गांव में मंगलवार की दोपहर शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते दर्जनों घरों को जलाकर राख कर दिया. इस अलगलगी की घटना में 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की घटना को लेकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर बर्बाद हो चुका था. अग्निपीड़ित मजिद मियां, फिदा हुसैन, नसीम, वसीम, तस्लीम, कमाल, शुकरु, सफीक, सलीम, मोहर्रम, जुद्दीन, इब्राहिम व पप्पू सहित 13 लोगों का घर जलकर पुरी तरह से राख हो गया. इसको लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलोग सभी अपने-अपने कार्य के लिए इधर-उधर थे. पता नहीं शॉट सर्किट से कैसे आग लग गयी और देखते ही देखते 13 घरों को जलाकर राख कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. जिसको लेकर मैमून खातून, अंगूरी खातून सहित लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि घर से कुछ भी निकलना मुश्किल हो गया. घटना के दौरान गैस सिलेंडर के फटने से पूरे गांव में अफरा- तफरी मच गयी. धू-धूकर जलते घर को देख सबके रोंगटे खड़े हो गये. एक तरफ चिलचिलाती धूप व तेज पछुआ हवा ने आग को ओर बढ़ा दिया. जिससे हमलोगों का सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया है. हमलोग पुरी तरह सड़क पर आ गये हैं. ना खाने का कुछ बचा है ना पहनने का बचा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद शाहिद अख्तर, मुखिया रुस्तम अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत झा, पूर्व मुखिया सलीम, वार्ड सदस्य मुख्तार, पैक्स अध्यक्ष मखदूम, पूर्व वार्ड सदस्य अब्दुल वाहिद सहित जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय थाना पुलिस की टीम पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि जल्द दिलाने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड टीम को घटना स्थल पर पहुंचने में काफी विलंब हो गया. अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच जाती तो शायद कुछ घर जलने से बच जाता. ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय व थाना में फायर ब्रिगेड वाहन की मांग की है. ताकि आसपास अगलगी की घटना हो तो फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच जाए और घटना से लोगों को राहत मिल सके.. इस अवसर पर घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

Next Article

Exit mobile version