छिनतई के दौरान युवक को मारी गोली, गंभीर

हसनगंज : रौतारा थाना क्षेत्र के चमरू पोखर के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को छिनतई के क्रम में गोली मार दी. घायल युवक मुकेश कुमार का इलाज केएमसीएच कटिहार में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डगरूआ थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार आरटीपीएस काउंटर में काम करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:57 AM

हसनगंज : रौतारा थाना क्षेत्र के चमरू पोखर के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को छिनतई के क्रम में गोली मार दी. घायल युवक मुकेश कुमार का इलाज केएमसीएच कटिहार में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डगरूआ थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार आरटीपीएस काउंटर में काम करता है. पूर्णिया जिला के पीपड़ा गांव अपने घर जा रहा था. रौतारा थाना क्षेत्र में चमरू पोखर के पास दो अज्ञात अपराधियों ने छिनतई करने के क्रम में गोली मार दी.

गोली लगने के बाद मुकेश ने जोर से हो हल्ला किया. हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़े तो अपराधी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने मुकेश को टैंपू से रौतारा लाया. रौतारा पुलिस और ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच कटिहार में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. मुकेश जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
मौके पर मुकेश के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. बावजूद वह डगरवा से अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर आ रहा था. अपराधियों ने छीना झपटी के दौरान उस पर गोली चला दी. मौके पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version