Advertisement
पुणे हादसा : एक साथ 11 शवों का हुआ दाह संस्कार, गम में डूबा पूरा गांव
कटिहार के बघार गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम कटिहार : महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोधवा में पार्किंग की दीवार ढहने से कटिहार जिले के 12 मजदूरों की मौत के बाद रविवार को विमान से सभी शवों को बागडोगरा लाया गया. इसके बाद शवों को जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बघार गांव […]
कटिहार के बघार गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम
कटिहार : महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोधवा में पार्किंग की दीवार ढहने से कटिहार जिले के 12 मजदूरों की मौत के बाद रविवार को विमान से सभी शवों को बागडोगरा लाया गया. इसके बाद शवों को जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बघार गांव लाया गया.
गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. इसके बाद बाइस बिधी श्मशान घाट पर 11 शवों का एक साथ दाह-संस्कार किया गया.घटना के दूसरे दिन रविवार को भी पूरे गांव के लोग गम में डूबे रहे. रविवार को भी गांव के घरों में चूल्हे नहीं जले. मृतकों के परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव सदमे में डूब गया. गांववालों में गुस्सा व गम दिखा. गौरतलब हो कि पुणे के कोधवा हादसे में बघार गांव के चार बच्चे सहित 12 मजदूर की मौत हो गयी थी.
इस हादसे में बघार गांव के भीमा दास, उसकी पत्नी संगीता दास, बेटी सोनाली दास व बेटा अभिजीत, इसी गांव के दीप रंजन शर्मा, उसकी पत्नी निभा देवी, 10 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत शर्मा व राजीव शर्मा समेत इसी गांव के मोहन शर्मा की मौत भी इस हादसे में हुई है. वहीं बलरामपुर थाना अंतर्गत बायसबिधी महिसल के आलोक शर्मा, रवि शर्मा, डटीयन के अमन शर्मा की मौत भी इस हादसे में हुई है.
विधायक महबूब आलम से लिपट कर रो पड़े परिजन
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का लगा रहा तांता
जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों के भीड़ का आना-जाना गांव में लगा रहा. रविवार को स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, विधायक महबूब आलम, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे .
बारसोई (कटिहार) : विधायक महबूब आलम जैसे ही रविवार को बलरामपुर के बघार गांव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. वैसे ही मृतक के परिजन व आश्रित उनसे लिपट कर रोने लगे. पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं. यह हृदय विदारक दृश्य देखकर सभी भगवान से पीड़ित परिवार के लिए प्रार्थना करने लगे.
परिजनों ने कहा कि अब उनका सब सहारा छिन गया है. कौन उनकी देखभाल करेगा. विधायक महबूब आलम से लिपट लिपट कर रोने लगे. विधायक भी अपने आप को नहीं रोक पाये और परिजन को पकड़कर वह भी रो पड़े.
सारण के दो लोगों के पहुंचे शव
छपरा (सारण) : पुणे में शुक्रवार की रात भारी बारिश के दौरान दीवाल ढहने से सारण के दो मजदूरों की हुई मौत के बाद दोनों मजदूरों के शवों को एयरफोर्स के विशेष विमान से रविवार को पटना लाया गया.
इसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुणे के कोंडवा इलाके में शनिवार को भू-स्खलन में 20-22 फुट की दीवार मजदूरों की झोंपड़ियों पर गिर गयी. मृतकों में परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया दीघरा निवासी राम नरेश सहनी के पुत्र लक्ष्मीकांत सहनी (33 वर्ष) और दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहरा भुआल गांव निवासी स्व. राज किशोर सिंह के पुत्र सुनील सिंह (35 वर्ष) शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement