12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र स्टेडियम: शाम में नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा, होती है परेशानी

कटिहार : राजेंद्र स्टेडियम में इन दिनों शाम ढ़लते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लग जाता है. हालांकि इस बीच भी कई लोग वहां दौड़ सहित अन्य प्रैक्टिस करते हैं बावजूद असामाजिक तत्व वहां जमावड़ा लगा कर नशे की सेवन करते है. नगर थाना पुलिस ने राजेंद्र स्टेडियम के गेट के समीप छोपमारी कर हथियार […]

कटिहार : राजेंद्र स्टेडियम में इन दिनों शाम ढ़लते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लग जाता है. हालांकि इस बीच भी कई लोग वहां दौड़ सहित अन्य प्रैक्टिस करते हैं बावजूद असामाजिक तत्व वहां जमावड़ा लगा कर नशे की सेवन करते है. नगर थाना पुलिस ने राजेंद्र स्टेडियम के गेट के समीप छोपमारी कर हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कहीं न कहीं वह तस्कर राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में हथियार की तस्करी करने पहुंचा था.

यू तो शहर का राजेंद्र स्टेडियम एक मात्र ऐसा ग्राउंड है जहां शहर के लोग सुबह सवेरे मार्निंग वाक, योगा तथा खेल प्रेमी क्रिकेट सहित अन्य खेल खेलने को पहुंचते हैं. कुछ लोग नौकरी में बहाली को लेकर दोड़ का अभ्यास भी करने पहुंचते हैं. कुछ तो सुबह ही दौड़ व व्यायाम कर लेते हैं.
वहीं जिनको सुबह में समय नहीं मिलता वे शाम को राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचते हैं, लेकिन शाम ढलते ही राजेंद्र स्टेडियम में नशेड़ियोंं का जमावड़ा लगने लगता है. कुछ तो सिगरेट, लेकिन अधिकांश गांजा पीने के लिए राजेंद्र स्टेडियम पहुंच जाते हैं तथा वहां गांजा का दम भरते रहते है. इसके अलावे नशे की दवा का सेवन सहित अन्य नशा का प्रयोग युवक करते नजर आते हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि आम शहरवासियों को राजेंद्र स्टेडियम में जाने में झिझक होती है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने कहा कि यदि राजेंद्र स्टेडियम में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगता है तो कार्रवाई होगी. प्रतिदिन गश्ती दल को स्टेडियम के पास गश्ति को भेजा जायेगा. ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी
निगम बना रहा है मूकदर्शक न पुलिस करती है छापेमारी
राजेंद्र स्टेडियम में संध्या समय में होने वाली भीड़ में नशेड़ियोंं की संख्या काफी रहती है. जिस कारण वहां कभी कभी दो पक्षों में झड़प भी हो जाती है. राजेंद्र स्टेडियम में अनावश्यक होने वाली भीड़ से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.
बीते वर्ष की बात की जाये तो एक युवक का शव नगर थाना पुलिस ने राजेंद्र स्टेडियम से ही बरामद किया था. इसके अलावे सोमवार को हथियार तस्कर को वहां से गिरफ्तार किया है. निश्चित तौर पर अपराधियों के लिए राजेंद्र स्टेडियम सेफ जोन बनता जा रहा है. जहां नशा का सेवन व हथियार तस्करी के लिए अपराधी पहुंचते हैं.
राजेंद्र स्टेडियम में बने गैलरी में नशेड़ी गांजा सहित अन्य नशा का सेवन करता हैं और वहां बैठे-बैठे सरकारी संपत्ति यानि गैलरी में लगी कुर्सी को भी क्षति पहुंचाते हैं. बावजूद मामले में निगम मूक दर्शक बना रहता है. निगम की ओर से किसी कर्मी को स्टेडियम की देखभाल करने के लिए नहीं लगाया गया है. स्थानीय पुलिस की ओर से भी गश्त नहीं की जाती है. इसका परिणाम है कि शाम होते ही यहां नशेड़ियोंं की भीड़ जमा हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें