पैसेंजर ट्रेनों में रात में भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं दहशत के साये में यात्रा करने को मजबूर हैं यात्री

कटिहार : कटिहार रेल मंडल के अधिकांश मेल एक्सप्रेस व सवारी ट्रेन में यात्री राम भरोसे यात्रा करने को विवश हैं. अधिकांश ट्रेन में सुरक्षाकर्मी की तैनाती कागज में भले कर दी गयी हो लेकिन धरातल पर सुरक्षाकर्मी से यात्रियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है. ट्रेन में सुरक्षाकर्मी के नियमित रूप से नहीं चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:34 AM

कटिहार : कटिहार रेल मंडल के अधिकांश मेल एक्सप्रेस व सवारी ट्रेन में यात्री राम भरोसे यात्रा करने को विवश हैं. अधिकांश ट्रेन में सुरक्षाकर्मी की तैनाती कागज में भले कर दी गयी हो लेकिन धरातल पर सुरक्षाकर्मी से यात्रियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है. ट्रेन में सुरक्षाकर्मी के नियमित रूप से नहीं चलने के कारण यात्री असुरक्षित महसूस करते हैं.

खासकर रेलवे गार्ड, ड्राइवर से लेकर व्यापारी, विभिन्न विभाग के अधिकारी, बैंक के कर्मचारी के साथ-साथ महिला यात्री यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस करते हैं. यात्री सुलोचना देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी, ज्योत्सना देवी, राजीव रंजन, शेखर सुमन, सुमन्त कुमार सिंह, विजय दास, सुनील मंडल, विपिन कुमार साह ने कहा कि कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, कटिहार-राधिकापुर सवारी ट्रेन, कटिहार- तेलता सवारी ट्रेन, कटिहार-जोगबनी डीएमयू, कटिहार-तेज नारायणपुर डीएमयू, कटिहार-बरौनी इएमयू ट्रेन में सुरक्षाकर्मी नहीं रहने के कारण हम यात्री खासकर शाम होते ही यात्रा पूरी होने तक भयभीत रहते हैं.
कहते हैं आरपीएफ निरीक्षक: आरपीएफ निरीक्षक जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि आरपीएफ के पदाधिकारी व पुलिस के जवान को विभिन्न रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. ये नियमित रूप से अपने अपने पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे हैं. चलंत ट्रेन में जीआरपी पुलिस के द्वारा गश्ती की जाती है. इन्हें आरपीएफ पुलिस समय-समय पर सहयोग करती है.
अधिकांश बोगी में नहीं जलता बल्ब
इन ट्रेनों की अधिकांश बोगी में रात में बल्ब नहीं जलने के कारण यात्री अंधकार में ही यात्रा करने को विवश रहते हैं. अंधेरे का लाभ उठा असामाजिक तत्व के अलावा अपराधिक गतिविधि से जुड़े लोग सक्रिय हो जाते हैं. इसके कारण ट्रेन में अपराधिक गतिविधि होती रहती है. ऐसी स्थिति में हम सभी यात्री भगवान का नाम लेते यात्रा पूरी कर रहे हैं.
यात्रियों ने कहा कि इस ट्रेन के अलावा हाटे बजारे एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की सप्ताहिक ट्रेन में यात्रा करने के क्रम में एक भी सुरक्षाकर्मी को नहीं देखा जाता है. केवल किसी बड़े स्टेशन पर पुलिस वाले ट्रेन में सवार होते हैं. फिर अगले स्टेशन में उतर जाते हैं. ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र के अधिकांश मेल, एक्सप्रेस एवं सवारी ट्रेन में नियमित रूप से पुलिस के द्वारा चलंत ट्रेन में गश्ती नहीं की जा रही है. यात्रियों ने चलंत ट्रेन में नियमित रूप से पुलिस गश्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version