कटिहार : आर्मी से मिली सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शहर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप घेराबंदी कर एक हथियार तस्कर को दो लोड पिस्टल व दस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अनिल कुमार ने सोमवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि सेना से मिले इनपुट के आधार पर नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी.
Advertisement
पुलिस ने हथियार के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
कटिहार : आर्मी से मिली सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शहर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप घेराबंदी कर एक हथियार तस्कर को दो लोड पिस्टल व दस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अनिल कुमार ने सोमवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि सेना से मिले इनपुट के […]
इसमें अवर निरीक्षक निसार अहमद, सदाबुल हक, संजय दास, प्रशिक्षु सुनील कु राय, सौरभ कुमार, सिपाही चंदन कु सिंह, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, वरूण सिंह के साथ राजेंद्र स्टेडियम के आसपास अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. काफी देर पुलिस अपराधी के इंतजार में वहां खड़ी रही. इसी बीच राजेंद्र स्टेडियम के गेट के समीप एक युवक पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया व भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन वहां चारों ओर से पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी. इदस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी पिस्टल, दस कारतूस व एक अतिरिक्त मैगजीन के साथ उसका मोबाइल बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि हथियार तस्कर को हथियार बेचने या फिर अन्य किसी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही गिरफ्तारी कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है कि आरोपित ने हथियार कहां से खरीदे थे. उसकी डिलिवरी किसे देने वाला था. गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र साह पिता गोपी साह बारीनगर आश्रम टोला बरारी के विरुद्ध नगर थाना में थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement