बिजली पोल से गिर कर बिजली मिस्त्री की मौत
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत स्थित बीरपुर लोखरा ,पुरानी दुर्गास्थान के समीप गुरुवार को 11 हजार वोल्ट का तार ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा मिस्त्री रिटर्न झटका लगने से पोल से गिर गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत स्थित बीरपुर लोखरा ,पुरानी दुर्गास्थान के समीप गुरुवार को 11 हजार वोल्ट का तार ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा मिस्त्री रिटर्न झटका लगने से पोल से गिर गया.
ग्रामीण एवं ठेकेदार ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के कामरु गांव निवासी सुमित कुमार चौहान पिता जगरनाथ चौहान के रूप में हुई है. मृतक कम्पनी में बिजली मिस्त्री का कार्य करता था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बिजली मिस्त्री पोल के ऊपर चढ़ कर ग्यारह हजार वोल्ट की तार को दुरुस्त कर रहा था कि तभी रिटर्निंग झटका लगने से वह 20 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिर गया. इसके बाद ठेकेदार व अन्य मिस्त्री उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पूर्णिया ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कम्पनी में बिजली मिस्त्री का कार्य करता था और एक माह से वीरपुर पंचायत के पंचायत भवन में अन्य 10 -15 मिस्त्री के साथ रहता था. आसपास क्षेत्र में पोल से तार बिछाने का काम करता था. वहीं पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन बसर करता था. सरकार से परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.