हथियार के बल घर में घुसकर की लूटपाट
चंद्रमंडीह : बीते बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के सगदनीडीह गांव निवासी बच्चू यादव के घर में हथियार के बल पर लूटेरों ने नगदी सहित एक लाख से की सम्पत्ति लूटकर फरार हो गया. लूटेरों ने इस दौरान घर के लोगों को कब्जे में लेकर मारपीट भी किया. गृहस्वामी बच्चू यादव ने बताया कि […]
चंद्रमंडीह : बीते बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के सगदनीडीह गांव निवासी बच्चू यादव के घर में हथियार के बल पर लूटेरों ने नगदी सहित एक लाख से की सम्पत्ति लूटकर फरार हो गया. लूटेरों ने इस दौरान घर के लोगों को कब्जे में लेकर मारपीट भी किया. गृहस्वामी बच्चू यादव ने बताया कि रात 12 बजे के बाद सात-आठ की संख्या में रहे लूटेरों ने घर में घुसकर सर्वप्रथम हमलोगों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर धमकी देते हुए कहा कि हो-हल्ला करोगे तो जान से मारे जाओगे. इसके बाद तीन-चार लूटेरा हमलोगों को कब्जे में रखा था जबकि शेष अपराधी सामान आदि ले रहा था.
उन्होंने बताया कि बैल खरीदने के लिये घर में रखा सत्तर हजार रुपया नगद भी रखा था. लूटेरों ने नगदी सहित सोना-चांदी का जेवरात, मोबाइल, जमीन संबंधित कागजात सहित अन्य सामान लेकर भागने के क्रम में धमकी देते हुए कहा कि हो-हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. जानकारी के अनुसार भयभीत परिजनों ने घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह चंद्रमंडीह थाना को दी. सूचना पाते ही प्रभारी थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह वहां पहुंचकर मामला की छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्चू यादव के द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट
खैरा. आमीन-खैरा मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर नहर पर बन रहे नवनिर्मित मंदिर के निकट नकाबपोश अपराधियों ने हाइवा चालक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस बाबत हाइवा मालिक फतेहपुर गांव निवासी विकास सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि उक्त हाइवा चालक सिकंदरा की ओर से खैरा की ओर आ रहा था.
इसी दौरान गिदेश्वर नहर के निकट सड़क पर पत्थर देखकर चालाक ने वाहन रोक दिया. जिसके बाद सड़क किनारे खड़े पांच नकाबपोश सड़क लुटेरों ने चालक के साथ मारपीट कर उसके पास से नगदी, एक मोबाइल छीन लिया. लूटपाट के बाद लुटेरे नहर होते हुए दक्षिण की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
रथयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग