प्रेम प्रसंग में 10 दिन से फरार युवक की प्रेमिका के बहनोई ने की हत्या

रानीपतरा : सदर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के फसिया मदारपुर से 10 दिनों से प्रेमी युगल फरार था. प्रेमिका के बहनोई ने दोनों को अपने घर में शरण दे रखी थी. मौका पाते ही बहनोई ने युवक को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया. जबकि, मौत से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई भी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 8:50 PM

रानीपतरा : सदर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के फसिया मदारपुर से 10 दिनों से प्रेमी युगल फरार था. प्रेमिका के बहनोई ने दोनों को अपने घर में शरण दे रखी थी. मौका पाते ही बहनोई ने युवक को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया. जबकि, मौत से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई भी की. मृतक तल्लू मरांडी (18) फसिया मदारपुर निवासी सक्कू मरांडी का बेटा था.

घटना के संबंध में रौतारा थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग में जहर खाने से मौत का है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक फसिया मदारपुर निवासी तल्लू मरांडी और हसनगंज कटिहार जिला निवासी सुनीलाल मुर्मू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. 10 दिन पहले दोनों भागकर कटिहार जिले के रौतारा थानाक्षेत्र के रौतारा पंचायत स्थित धरमगंज आदिवासी टोला पहुंच गए और वहां प्रेमिका के बहनोई संजू सोरेन के घर में रह रहे थे.

दो बच्चे की मां प्रेमिका सुनीलाल मुर्मू ने बताया कि हम दोनों भाग कर 10 दिन से अपने बहन और जीजा के घर पर रहते थे. आज सुबह हम घर के बगल के ही खेत में मिर्ची तोड़ने चले गये थे. मेरे जीजा ने मौका का फायदा उठाकर मेरे प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जब उन्होंने पानी मांगा तो मेरे जीजा ने पानी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. हमलोगों के घर पहुचने पर वह मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था. मृतक के चाचा फसिया मदारपुर निवासी बबलू मरांडी ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा कि मेरा भतीजा मर गया है. तब हमलोग आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि मेरे मृतक भतीजे के पैर-हाथ समेत शरीर में गहरी चोट है.

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना के एएसआई अमरेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन घटनास्थल रौतारा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 धरमगंज आदिवासी टोला का था. वहां के ग्रामीणों ने भी रौतारा पुलिस को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद रौतारा थाना के एसआई बैजनाथ राय और गयानंद राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो घर से सभी फरार थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version