डीसीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ

कटिहार : सहकारिता विभाग ने वित्तीय अनियमितता को लेकर आइसीडीपी अररिया के तत्कालीन महाप्रबंधक व कटिहार के जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार झा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. विभाग के उपसचिव सुधांशु कुमार सिंह ने संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है. संकल्प पत्र के अनुसार आइसीडीपी अररिया के तत्कालीन महाप्रबंधक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 7:39 AM

कटिहार : सहकारिता विभाग ने वित्तीय अनियमितता को लेकर आइसीडीपी अररिया के तत्कालीन महाप्रबंधक व कटिहार के जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार झा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. विभाग के उपसचिव सुधांशु कुमार सिंह ने संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है.

संकल्प पत्र के अनुसार आइसीडीपी अररिया के तत्कालीन महाप्रबंधक व संप्रति जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार झा कटिहार द्वारा आइसीडीपी अररिया में अनाधिकृत रूप से 15 पैक्स एवं एक राइस मिल निर्माण स्थापना के लिए इकाई लागत मूल्य में वृद्धि कर वित्तीय अनियमितता बरती गयी है एवं महाप्रबंधक के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया है.
उनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल है. विभाग ने यह संकल्प लिया है कि तत्कालीन महाप्रबंधक आईसीडीपी अररिया सह सम्प्रति जिला सहकारिता पदाधिकारी कटिहार संजय कुमार झा के विरुद्ध गठित आरोप प्रपत्र क में विनिर्दिष्ट आरोपों के लिए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के नियम 147 में विहित रीति से विभागीय कार्यवाही संचालित की जायेगी.
विभागीय कार्रवाई में संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया को संचालन पदाधिकारी एवं सहायक निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना बकारूत जमा को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. श्री झा से अपेक्षा की गयी है कि वे अपने बचाव के संबंध में लिखित बयान संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां सह संचालन पदाधिकारी के समक्ष इस संकल्प के प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करें.

Next Article

Exit mobile version