बिजली आपूर्ति नहीं हुई बहाल

कटिहार : कदवा प्रखंड के बलिहारपुर चौकी ग्राम के समीप महानंदा नदी में एक लाख 32 हजार विद्युत हाय मास्ट टावर के गिर जाने के बाद बारसोई, कदवा, आजमगर, बलरामपुर, प्राणपुर, डंडखोरा की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है. जबकि विद्युत कार्यपालक अभियंता मो अरमान की माने तो पांच दिनों से कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 7:36 AM

कटिहार : कदवा प्रखंड के बलिहारपुर चौकी ग्राम के समीप महानंदा नदी में एक लाख 32 हजार विद्युत हाय मास्ट टावर के गिर जाने के बाद बारसोई, कदवा, आजमगर, बलरामपुर, प्राणपुर, डंडखोरा की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है.

जबकि विद्युत कार्यपालक अभियंता मो अरमान की माने तो पांच दिनों से कड़ी मेहनत के बाद पूर्व में हो रहे बिजली सप्लाई पोल को दुरुस्त कर और नया पोल को गाड़ कर सभी जगह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अभी सभी जगह बिजली बहाल नहीं हो पाई है. बुधवार को जिला पदाधिकारी कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अपने चुनौतीपूर्ण कामों को बड़े ही उत्साह के साथ बताया कि किस कदर विद्युत विभाग ने टावर के गिर जाने के बाद 10 फीट के पानी में पहले से सप्लाई होने वाले पोल को खड़ा कर बिजली आपूर्ति बहाल की है.
जबकि जिला पदाधिकारी पूनम ने भी बिजली आपूर्ति सभी जगह बहाल हो गई है ऐसा दावा कर दिया. जिला पदाधिकारी ने भी स्पष्ट कर दिया की सारी जगह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर, प्राणपुर और आबादपुर में अब तक बिजली नहीं पहुंची है
. चारों तरफ अब भी लोग अंधकार में रह रहे हैं जबकि अधिकारियों का दावा है कि मंगलवार रात से ही कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है और शेष बचे क्षेत्रों में बिजली सुबह बहाल हो गयी, जबकि बुधवार के शाम छह बजे तक कहीं भी बिजली बहाल नहीं हुई थी.
अमदाबाद में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित
अमदाबाद. प्रखंड में करीब 30 घंटा से बिजली गुल है. बता दें कि मंगलवार को दिन में करीब दोपहर 12 बजे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. उसी समय बिजली चली गयी. उसके बाद बिजली विभाग द्वारा बुधवार को शाम 7 बजे तक बिजली का आपूर्ति नहीं किया जा सका है.
कुल मिलाकर अमदाबाद प्रखंड में करीब 30 घंटा से बिजली गायब है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता पीयूष कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश होने के साथ-साथ आकाशीय बिजली से बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर 33000 वाली बिजली का तार क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली का आपूर्ति में देरी हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिजली आपूर्ति हो जायेगी.
कदवा में कुछ देर के लिए ही आयी बिजली
कदवा. दस दिन पूर्व कदवा में बाढ़ के कारण 1.32 लाख उच्च क्षमता का विद्युत टावर बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो जाने के कारण कदवा विधानसभा क्षेत्र समेत समस्त बारसोई अनुमंडल अंधेरे की आगोश में समा गया.14 जुलाई को नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी एवं लगातार बारिश के कारण महानंदा नदी से में उफान आया और देखते-ही देखते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
एक सप्ताह पूर्व उच्च क्षमता का विद्युत टावर इसकी चपेट में आ गया और विद्युत सेवा ठप हो गयी. विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति सेवा जल्द बहाल हो इसके लिए जी तोड़ मेहनत की, परंतु यह विफल रहा. विद्युत सेवा बहाल करने की दिशा में रूट का बदलाव कर पूर्णिया ग्रिड से चालू किया गया. 23 जुलाई को विद्युत सेवा चालू की गयी. इसमें कई गांव अंधेरे में ही रहे.
आलम यह रहा कि प्रखंड मुख्यालय के निकट वाले गांव दुर्गागंज, महलीटोला, गोगरा टोला आदि विद्युत सेवा से महरूम रहे और आज पुनः विद्युत सेवा ठप हो गयी. विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि ब्रेक डाउन होने के कारण विद्युत सेवा ठप हो गयी है. इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल क्षेत्र के लोग पिछले एक सप्ताह से ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. आमलोगों को अपना मोबाइल फोन भी चार्ज करने में परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version