वेतन के लिए सीएस को सौंपा ज्ञापन
कटिहार : वेतन नहीं मिलने के कारण सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान ने वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को सीएस को ज्ञापन सौंपा. सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. होमगार्ड […]
कटिहार : वेतन नहीं मिलने के कारण सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान ने वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को सीएस को ज्ञापन सौंपा. सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है.
इससे उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. होमगार्ड जवान अपने वेतन को लेकर सदर अस्पताल के पदाधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद उन लोगों का वेतनमान का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिससे क्षुब्ध होकर गुरूवार को होमगार्ड के जवानों ने सीएस मुर्तजा अली को वेतनमान एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.
होमगार्ड के जवान ने ज्ञापन सौंपते समय सीएस के समक्ष मौखिक रूप से यह भी कहा कि अगर वेतनमान नहीं मिला तो हमलोग किस प्रकार अपना निर्वाह एवं ड्यूटी पूरा कर पायेंगे. उसके वेतनमान पर सिर्फ उनका ही भरण पोषण नहीं होता है अपितु उसके पूरे परिवार उस वेतमान पर ही आधारित है. वेतन नहीं मिल पाने के कारण उसकी तथा उसके परिजनों की स्थिति दयनीय होती जा रही है.
सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका प्रयास रहेगा कि उनके वेतन भुगतान शीघ्र हो जाये. बताते चले कि सदर अस्पताल परिसर में 25 होमगार्ड कार्यरत है. जिसमें 15 पुरूष तथा 10 महिला होमगार्ड के जवान है. ज्ञापन सौंपने में अखिलेश चौधरी, प्रकाश मंडल, मनोज कुमार, निरंजन शाह, चंद्रदेव यादव, शंकर राम, काली प्रसाद साह, शारदा पाठक, झरना देवनाथ, पूनम कुमारी, शिवानी चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.