राहत सामग्री की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
डंडखोरा : प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त पीड़ितों ने राहत सामग्री नहीं मिलने पर गुरुवार प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं के हाथ में झाडू और बेलन था. प्रदर्शनकारियों की माने तो लोगों के घरों और आसपास में बाढ़ का पानी घुसा. पिछले अनुभवों के आधार […]
डंडखोरा : प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त पीड़ितों ने राहत सामग्री नहीं मिलने पर गुरुवार प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं के हाथ में झाडू और बेलन था. प्रदर्शनकारियों की माने तो लोगों के घरों और आसपास में बाढ़ का पानी घुसा. पिछले अनुभवों के आधार पर लोग बचने के लिए घर छोड़कर ऊंचे जगहों में शरण लेकर रहे. खेती बर्बाद हो गयी तथा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है.
ऐसे में प्रशासन की ओर से राहत नहीं मिल रहा है. लोगों ने बताया कि प्रशासन इसे वर्षा का पानी मान कर राहत से वंचित कर दिया है. लोगों ने बताया कि हमारी मांग है कि जिला प्रशासन स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर मुआवजा दें. एक भी दिन डीएम प्रभावित क्षेत्रों का जायजा नहीं लिया है.
इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सदलबल प्रखंड मुख्यालय पहुंचें. अंचल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य के साथ समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. जानकारी मिलते हीं सदर एसडीओ नीरज कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर लोगों से बात की.
एसडीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में कर्मियों द्वारा सर्वेक्षण कराकर राहत की राशि लाभुकों के खाते में दी जायेगी. एसडीओ से आश्वासन मिलने के बाद लोग मानें. इस बाबत मुखिया अमर आर्य ने बताया कि मेरे स्तर से सौरिया पंचायत क्षेत्र में हुयी क्षति की जानकारी अंचल तथा जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भी दी गयी है. पर इस दिशा में कोई कारवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.