कटिहार : वाहनों से अवैध रूप से वसूली करते दारोगा समेत चार लोग गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों में हड़कंप

कटिहार : जिले की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहनों से अवैध वसूली कर रहे एक एसआई सहित तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने की है. एसएच-77 पर ट्रकों से वसूली करते एसआई संजीव कुमार पासवान समेत तीन दलालों को गिरफ्तार कर कुरसेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 11:36 AM

कटिहार : जिले की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहनों से अवैध वसूली कर रहे एक एसआई सहित तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने की है. एसएच-77 पर ट्रकों से वसूली करते एसआई संजीव कुमार पासवान समेत तीन दलालों को गिरफ्तार कर कुरसेला थाना के हाजत में रखा गया है. आरोपित दारोगा पोठिया ओपी में पदस्थापित था.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की अहले सुबह दारोगा संजीव पासवान और तीन दलालों के ट्रकों से जबरन वसूली करने की सूचना एसपी विकास कुमार को मिली. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर भेजा और एसआई सहित तीन दलालों को वसूली करते रंगेहाथों पकड़ा. एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार एसआई के आवास पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की.
इधर, एसपी कुरसेला थाने में आरोपित एसआई और दलालों से खुद पूछताछ कर रहे हैं. एसपी विकास कुमार ने कहा कि वसूली के आरोप में एसआई और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. सभी को जेल भेजा जायेगा. कटिहार जिले में किसी एसआई की गिरफ्तारी की यह पहली घटना है. एसपी की इस कार्रवाई के बाद वसूली में मस्त रहनेवाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों में हडकंप मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version