निजी चिकित्सक आज रहेंगे हड़ताल पर

कटिहार : नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2017 के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर कटिहार आइएमए इकाई बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए के आह्वान पर सभी प्राइवेट नर्सिंग होम, निजी चिकित्सक सुबह 6:00 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटे अपना कार्य बाधित कर विरोध जतायेंगे. आईएमए के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 8:40 AM

कटिहार : नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2017 के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर कटिहार आइएमए इकाई बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए के आह्वान पर सभी प्राइवेट नर्सिंग होम, निजी चिकित्सक सुबह 6:00 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटे अपना कार्य बाधित कर विरोध जतायेंगे. आईएमए के सचिव डॉ केके मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन के आह्वान पर सभी निजी क्लिनिक यहां तक कि आपातकालीन सेवा भी बंद रहेगी.

हालांकि नर्सिंग होम में पूर्व से एडमिट मरीजों को सुविधा मिल पायेगी. 24 घंटे तक सभी प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि आईएमए के हड़ताल पर सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल रहेगी. सिविल सर्जन मुर्तजा अली ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए सभी सरकारी अस्पताल पर हड़ताल का कोई असर नहीं रहेगा.
चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जतायेंगे. लेकिन किसी प्रकार की कार्य को बाधित नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि प्राइवेट डॉक्टर के हड़ताल पर रहने से सदर अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ रहेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि मरीजों की भीड़ की अंदेशा को लेकर अस्पताल में मुकम्मल व्यवस्था किये जायेंगे. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version