वार्ड पार्षद की पुत्री भरसिया से बरामद
फलक : जिले का चर्चित वार्ड पार्षद की पुत्री की अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला है. इसका खुलासा बुधवार को युवती ने खुद वायरल वीडियो में किया है. सूत्र बताते हैं कि वीडियो वायरल के बाद वे पहले डीजीपी और एसपी से मोबाइल पर बात की. फिर डीजीपी के द्वारा सुरक्षा के आश्वासन […]
फलक : जिले का चर्चित वार्ड पार्षद की पुत्री की अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला है. इसका खुलासा बुधवार को युवती ने खुद वायरल वीडियो में किया है. सूत्र बताते हैं कि वीडियो वायरल के बाद वे पहले डीजीपी और एसपी से मोबाइल पर बात की. फिर डीजीपी के द्वारा सुरक्षा के आश्वासन मिलने के बाद खुद को पुलिस के सुपुर्द कर दी. वायरल वीडियो में युवती बताती हैं कि मां द्वारा किया गया मुकदमा झूठा और बेबुनियाद है. मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से ऑफिसर कॉलनी निवासी अंजारूल हुसनैन के साथ 21 जुलाई को बारसोई न्यायालय में कोर्ट मैरिज की हूं.
आगे बतायी की मां और मामा, भाई, चाचा, मौसा सहित अन्य लोगों ने मुझे और मेरे सुसराल वालों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया है कि तीन मई को मेरे घर वाले उसे हाथ पांव बांध कर बुरी तरह मारपीट कर तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा था. वे बताती हैं कि मेरे भागने पर मेरे घर वाले मेरे पति और सुसराल पक्ष पर अपहरण का झूठा मुकदमा कर घर घुसकर तोड़फोड़ कर दिया. पति-पत्नी को जान मारने की धमकी देने का भी अपने घरवालों पर आरोप लगायी है.
आगे वायरल वीडियो में कहती हैं कि अगर मझे या मेरे पति या सुसराल वालों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसका सारा जबाबदेही मेरे घर वाले और कटिहार पुलिस प्रशासन की होगी. दो समुदाय और हाई प्रोफाइल मामला के कारण कटिहार पुलिस प्रशासन समाचार प्रेसन तक पुष्टि नहीं कि थी. सूत्र बताते हैं कि पुलिस इससे गुप्त तरीके से आवश्यक आगे की कार्रवाई कर रही है. भरसिया गांव के उपमुखिया मो फसी अहमद व नवाजिश करीम सहित अन्य ने बताया कि बुधवार को सुबह गांव में भटक रही थी.