जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
कटिहार : जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर शमसी के नेतृत्व में जिले के बलरामपुर के माधोपुर गांव में एक कार्यकर्ता बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह थे. बैठक […]
कटिहार : जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर शमसी के नेतृत्व में जिले के बलरामपुर के माधोपुर गांव में एक कार्यकर्ता बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह थे.
बैठक में कई पंचायतों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उजागर किया गया. बैठक में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने मादेपुर गांव में बाढ़ से प्रभावित जनता के हित में प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर इशारा करते हुए कहा की हमेशा से बलरामपुर प्रखंड के एवं समस्त पंचायतों के जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. साथ ही मूल अधिकारों से दूर रखा गया है.
प्रदेश सचिव तनवीर शमसी ने कहा 2019 में आई बाढ़ से पीड़ित परिवार को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला. इस मौके पर पार्टी के मो इर्तजा, मो शाहिद जलानी, अहमद रजा, मो तौसीफ रजा, मो आसिफ रजा के साथ-साथ सैकड़ों से भी अधिक युवा एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.