30 सितंबर तक वोटर वेरीफिकेशन जरूरी

कटिहार : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहली जनवरी 2020 के अहर्ता के आधार पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके पूर्व कई तरह की गतिविधियां चलायी जानी है. इसी के तहत पहली सितंबर से मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. यह जानकारी देते हुए जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 7:28 AM

कटिहार : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहली जनवरी 2020 के अहर्ता के आधार पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके पूर्व कई तरह की गतिविधियां चलायी जानी है. इसी के तहत पहली सितंबर से मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा.

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से मतदाता सत्यापन कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी मतदाताओं को अब वोटर आईडी यानी मतदाता पहचान पत्र का वेरिफिकेशन कराना होगा.
वोटर आईडी का वेरिफिकेशन करने के बीएलओ को जिम्मेदारी दी गयी है. बीएलओ घर घर जाकर वोटर सत्यापन कार्य का निष्पादन करेंगे. साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रपत्र छह, सात, आठ व आठ ए, जो भी उपयुक्त हो. उसको भरेंगे. मतदाता घर बैठे भी वोटर आईडी का वेरिफिकेशन कर सकते है.
मतदाता सत्यापन अभियान के तहत बीएलओ मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन करेंगे. इसके लिए आईडी व एड्रेस प्रूफ के लिए अन्य कोई सरकारी डॉक्यूमेंट दिखाना होगा. पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक पासबुक और किसान पहचान पत्र समेत अन्य कोई सरकारी पहचान पत्र दिखाकर अपना वोटर आईडी सत्यापित करा सकते है.
वोटर आईडी का सत्यापन करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का सहारा भी ले सकते हैं. चुनाव आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर घर बैठे मतदाता पहचान पत्र का वेरिफिकेशन किया जा सकता है. साथ ही यदि आपको अपनी वोटर आईडी में किसी तरह का बदलाव करना है तो वह भी ऐप के जरिए किया जा सकता है. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी वोटर वेरीफिकेशन करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version