प्यार के जाल में फंसाया, बनाया शारीरिक संबंध, तीन साल बाद मंदिर में रचायी शादी और फिर…
कटिहार : बिहार के कटिहार में अमदाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए अमदाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि तीन वर्ष से ब्रजेश कुमार यादव पिता रामलाल यादव नया टोला गोविंदपुर, अमदाबाद निवासी के साथ प्रेम प्रसंग […]
कटिहार : बिहार के कटिहार में अमदाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए अमदाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि तीन वर्ष से ब्रजेश कुमार यादव पिता रामलाल यादव नया टोला गोविंदपुर, अमदाबाद निवासी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ब्रजेश यादव मेरी शादी कहीं नहीं होने दे रहा था. इसी बीच गत1 अगस्त को करीब दो बजे रात में ब्रजेश यादव मेरे घर आकर शादी करने के नाम पर मुझे भगाकर कटिहार लेकर चला गया.
ब्रजेश यादव 13 अगस्त को कटिहार न्यायालय में पहुंच कर हम दोनों की शादी का शपथ पत्र बनवाया और कटिहार के ही एक मंदिर में आकर मेरे साथ शादी किया. मेरे मांग में सिंदूर भरा. शादी करने से पहले मेरे साथ पति-पत्नी का संबंध कायम रखा. ब्रजेश यादव ने मेरे साथ शादी कर गत 13 अगस्त को अपने घर अमदाबाद के नया टोला गोविंदपुर लाया. घर आने पर ब्रजेश यादव के पिता रामलाल यादव, मीना देवी आदि लोगों ने मुझे तथा मेरे पति ब्रजेश यादव को घर में घुसने नहीं दिया. तब मेरे पति ब्रजेश यादव ने अमदाबाद बाजार में एक भाड़े का मकान लेकर मेरे साथ रहने लगे.
इसी बीच गत 17 अगस्त को उपरोक्त व्यक्ति भाड़े के मकान में आकर मेरे पति ब्रजेश यादव को अपने साथ लेकर चले गये. उपरोक्त लोग सांठ-गांठ कर ब्रजेश यादव को कहीं अन्यत्र स्थानों पर भगा दिया है. जो अब तक ब्रजेश यादव लौट कर मेरे पास नहीं आया. पीड़िता ने आगे कहा है कि शादी के नाम पर उक्त व्यक्ति की नियत मेरे साथ दुष्कर्म करने का था. मामले को लेकर पीड़िता ने कुल सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नरेश कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें… प्रेम प्रसंग के बाद कश्मीरी लड़की को लेकर पहुंचा बिहार, फिर रचाई शादी और उसके बाद…