सांसद व विधायक के हाथों लियो क्लब ने बांटा कार डस्टबिन
कटिहार : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत एवं नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत के प्रति लियो क्लब ऑफ कटिहार टाउन समर्पित है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लब के सदस्यों के द्वारा कार डस्टबिन का वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, विधायक तारकिशोर प्रसाद […]
कटिहार : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत एवं नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत के प्रति लियो क्लब ऑफ कटिहार टाउन समर्पित है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लब के सदस्यों के द्वारा कार डस्टबिन का वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, विधायक तारकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया. सांसद ने अपने हाथों से चार पहिए वाहन के चालकों को एवं उनके मालिकों को कार डस्टबिन वितरण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
सदर विधायक ने भी अपने आवास पर इस कार्यक्रम के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया एवं अपने हाथों से चार पहिए वाहन के चालकों को कार डस्टबिन वितरण किया. इस मौके पर लियो क्लब के डायरेक्टर आशीष बलिदानी ने कहा कि हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार कर अपने समाज को साफ रख सकते हैं. लियो क्लब के अध्यक्ष विकास खंडेलिया ने बताया कि आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत लियो क्लब ऑफ कटिहार टाउन के द्वारा स्वच्छ का डस्टबिन वितरण का शुभारंभ सांसद, विधायक के द्वारा कराया गया.
क्लब की ओर से किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. सांसद ने जिला अतिथि गृह में मौजूद सभी गाड़ियों में अपने से कार डस्टबिन को वितरित कर प्रेरणा दी. विदित हो कि लियो क्लब ने पूर्व में भी स्वच्छ स्वच्छ अभियान पूरे कटिहार में चलाया था.
इसी क्रम में आज क्लब द्वारा कार डस्टबिन का वितरण प्रारंभ किया गया है. दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा. इस दौरान क्लब में करीब 1000 कार डस्टबिन नि:शुल्क पूरे जिले में बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कार्यक्रम संयोजक सौरभ पोद्दार ने बताया कि यह का डस्टबिन के माध्यम से जो लोग कार में कुछ खाकर टॉफी चॉकलेट चिप्स आदि के रैपर सड़क पर फेंकते हैं. उनके लिए यह उपयोगी सिद्ध होगा.
मौके पर अध्यक्ष विकास खंडेलिया, सचिव हिमांशु बेंगानी ने कहा कि क्लब द्वारा इस अभियान को और बड़े रूप से किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को यह कार डस्टबिन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा सकें. इस अवसर पर लियो क्लब के संयोजक राकेश अग्रवाल, ललन केसरी, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सूर्यकांत शर्मा, क्लब के सदस्य बिट्टू जैन, गौरव कुलकर्णी, अंकित अग्रवाल, संदीप गुप्ता, पीयूष राज आदि का सहयोग मिला.