किसी ने ट्रेनों के ठहराव तो किसी ने की नई ट्रेन चलाने की मांग
कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय ने कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ मंगलवार को विशेष बैठक की. जिसमें कई तरह की समस्याओं को सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र की रखी. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, […]
कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय ने कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ मंगलवार को विशेष बैठक की. जिसमें कई तरह की समस्याओं को सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र की रखी. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, किशनगंज सांसद मो जावेद, बालूरघाट सांसद सुखदेव मजूमदार, नॉर्थ मालदा सांसद खमेन मुर्मू सहित अन्य जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. जबकि रायगंज के सांसद की और से उनके प्रतिनिधि को बैठक में सम्मिलित हुए. चार घंटे तक चले इस बैठक में सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में रेल से जुड़ी कई समस्याओं से रेल महाप्रबंधक को अवगत कराया.
बैठक से पूर्व महाप्रबंधक श्री राय कटिहार प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण भी किये. साथ ही ओआरआरआई पहुंच कर वहां का भी वास्तु स्थिति से अवगत हुए. महाप्रबंधक निरीक्षण के दौरान उनका रवैया संतोषजनक रहा.
बैठक में सभी सांसदों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को महाप्रबंधक के सामने रखा. रेल द्वारा जो भी कार्य हो गये हैं उसके बारे में भी जानकारी देते हुए जो कार्य अब तक अधर में लटके हुए हैं. उन सभी कार्यो के बारे में महाप्रबंधक से सभी सांसदों ने उनके समक्ष रखा.
राज्यसभा सांसद ने की चयनित छात्रों की नियुक्ति की मांग : रेल महाप्रबंधक के साथ बैठक में राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने बेरोजगार युवकों को रेलवे की नौकरी की परीक्षा पास करने के बावजूद ज्वाइनिंग कराने का मामला जोर शोर उठाया. उन्होंने कहा कि एनएफ रेलवे में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर हजारों छात्र महीनों से भटक रहे हैं.
आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उन्हें किस कारण से ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है. इस मामले पर रेल महा प्रबंधक से शीघ्र निदान निकालकर सभी युवकों को ज्वाइनिंग देने को कहा. इसके साथ ही ट्रेन में साफ-सफाई को लेकर अपनी बातों को रखा.
सांसद डॉ करीम ने कहा कि सीमांचल ट्रेन जो जोगबनी तक चलती है. ट्रेन में साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. जबकि ट्रेन में कीड़े, मकोड़े घूमते नजर आते हैं. कटिहार प्लेटफार्म काफी बड़ा है. लेकिन शेड के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. जितना बड़ा प्लेटफार्म है. उसके ऊपर शेड बनाया जाये. जब भी कोई ट्रेन प्लेटफार्म में लगती है तो आधी ट्रेन शेड के बाहर निकल जाती है.
धूप और बरसात में यात्री बिना शेड के परेशान होते हैं. सांसद डॉ करीम ने रेल क्षेत्र के आवास की जर्जर हालत और वहां के जर्जर सड़क के हालात के बारे में भी महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने मुख्य रूप से दूरदराज जाने वाली ट्रेन में इमरजेंसी दवाई और एक चिकित्सक की व्यवस्था करने की मांग की.
सांसद ने कहा कि चिकित्सक के अभाव में मैंने एक बार ट्रेन में एक मरीज को खुद मौत के गाल में समाते देखा है. इसलिए दूरदराज जाने वाली ट्रेन में इमरजेंसी दवाई के साथ एक चिकित्सक की व्यवस्था अति आवश्यक है. दिव्यांगों के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर शौचालय बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मांग मेरे पूर्व से ही है.
जबकि प्लेटफार्म नंबर वन में ही दिव्यांगों के लिए शौचालय बनाया गया है. जबकि अन्य प्लेटफार्म में भी दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था रेल प्रशासन करे. सांसद ने एक नंबर की तरफ बनने वाले रेलवे के द्वार को लोकनायक जयप्रकाश के नाम से रखने की मांग की. इसके अलावा सांसद डॉ करीम ने रेल महाप्रबंधक को कई मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया.
बारसोई में एक्सप्रेस ट्रेनों का हो ठहराव : कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने महाप्रबंधक से कटिहार से सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन में बॉगी बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कटिहार क्षेत्र व्यापारी परिवर्ती का क्षेत्र है. जहां लोग बाहर से व्यापार करते हैं.
कटिहार से सिलीगुड़ी व्यपार के लिए लोग रोजाना जाते है. ट्रेन में कम बॉगी रहने के कारण लोग परेशान होते हैं. इसलिए पैसेंजर ट्रेन कटिहार से सिलीगुड़ी ट्रेन में बॉगी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की मांग की.
साथ ही उन्होंने कहा कि गौशाला ओवर ब्रिज बनाने की तो मांग पूरी हो गयी है. जबकि भगवान चौक पर भी ओवरब्रिज की मांग पर बल दिया. सांसद ने सनौली, बारसोई में मेन ट्रेन को ठहराव की मांग की. कटिहार से सीधे सूरत के लिए जाने वाली ट्रेन भी सांसद ने महाप्रबंधक से मांग की. बारसोई स्टेशन का विकास हो, पैदल पुल बने और सोन्द्रिकरण की मांग पर जोर दिया.
ट्रेन में साफ-सफाई को लेकर सांसद ने गहरा दुख जताते हुए साफ-सफाई को लेकर महाप्रबंधक से इस और सख्त कदम उठाने की बात कही. सांसद ने कई ट्रेन के समय पर कटिहार नहीं पहुंचने पर यात्रियों की परेशानी से अवगत कराया और ट्रेन के समय का पालन करने की बात कही.
जोगबनी से पटना जाने के लिए ट्रेन की मांग : पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने रेल महाप्रबंधक से कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जोगबनी से चलने के लिए कोई भी मेन ट्रेन नहीं है. जोगबनी स्टेशन से पटना जाने के लिए ट्रेन की मांग की और जोगबनी से दिल्ली के लिए ट्रेन खुले इसकी मांग की. पूर्णिया सांसद ने कहा कि स्टेशन की साफ-सफाई और ट्रेन के रखरखाव के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. स्टेशन पर हमेशा गंदगी पसरी रहती है.
यात्रियों को प्लेटफार्म को रोकने के लिए लंबी सेड बनाने के लिए भी महाप्रबंधक के सामने अपनी बातें रखें. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक ने बैठक के दौरान कहा कि पूर्णिया के प्रस्ताव में रेल मंत्रालय को अपनी मांगे भेजे और आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द सारे कमियों को दूर किया जायेगा.
बालूरघाट के सांसद ने 16 सूत्री मांग सौंपा : बालूरघाट सांसद सुखदेव मजूमदार ने 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन रेल महाप्रबंधक को सौंपा. बालूरघाट सांसद ने मुख्य नंग में बालुरघाट स्टेशन से कोलकाता जाने के लिए रोजाना एक स्लीपर ट्रेन की मांग की.
सांसद ने कहा कि बालूरघाट स्टेशन कई मायने में विकास से अब तक अछूता है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कई विकास की मांगों को सामने रखा. इसके अलावा अररिया, किशनगंज, नॉर्थ मालदा और रायगंज के आये प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र के कई मांगों को महाप्रबंधक के सामने रखा.
रेल महाप्रबंधक ने सांसदों को दी रेलवे की नई योजनाओं की जानकारी : बैठक के बाद रेल महाप्रबंधक संजीव राय ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में रेलखंड के सभी क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक हुई. जहां पर सभी सांसदों ने अपनी-अपनी मांगों को सामने रखी. कई सांसदों ने ट्रेन के ठहराव की बात कही तो कहीं से ट्रेन खोलने की बात भी सामने रखी. जबकि रेल द्वारा क्या कुछ नया कार्य किया जा रहा है. यह सभी बातें सांसद के साथ साझा किया गया.
साथ ही यात्री सेफ्टी, नई टेक्नोलॉजी सुविधा को लेकर रेल कितना कार्य कर रहा है. इस सब बात पर चर्चा की गयी. रेलवे द्वारा कई स्टेशनों पर सोंदर्यकरण और नई टेक्नोलॉजी के साथ रेलवे को जोड़ा गया है. जिसके बारे में पूरी जानकारी सभी सांसदों को दी गयी. रेल सुरक्षा के सवाल पर महाप्रबंधक ने सबको आश्वस्त किया. रेल प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है और सुरक्षा को लेकर कई नई टेक्नोलॉजी के साथ रेल विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.