घर में पंखे से लटका मिला युवक का शव, सनसनी
कुरसेला : अयोध्यागंज बाजार पीएचसी के सामने एक बंद घर में बुधवार के शाम एक युवक का शव सिलिंग पंखे से रस्सी के फंदे से लटका पाया गया. घर के अन्दर से मुख्य दरवाजा का कुंडी लगा हुआ था. युवक के फंदे से लटके शव की खबर से बाजार सहित आसपास सनसनी फैल गई. घटना […]
कुरसेला : अयोध्यागंज बाजार पीएचसी के सामने एक बंद घर में बुधवार के शाम एक युवक का शव सिलिंग पंखे से रस्सी के फंदे से लटका पाया गया. घर के अन्दर से मुख्य दरवाजा का कुंडी लगा हुआ था. युवक के फंदे से लटके शव की खबर से बाजार सहित आसपास सनसनी फैल गई.
घटना स्थल के करीब घटना को लेकर भीड़ जुट गई. घटित वाकये की सुचना कुरसेला थाना पुलिस को दिया गया. घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर अंदर झांंक कर स्थितियों का अवलोकन किया. दरवाजा अन्दर से बंद होने से अन्दर प्रवेश करना मुश्किल था. तरकीब से बरामदे के टीन के चादर को उपर उठाकर एक व्यक्ति को अन्दर प्रवेश करया गया. इसके बाद घर के मुख्य दरवाजा को खोला गया.
बताया गया कि आस पड़ोस के लोगों को संध्या सात बजे के करीब युवक के घर के अन्दर फंदे से लटक कर मौत होने का भान हुआ. लोहे के दरवाजे के ग्रिल से झांकने पर स्थिति स्पष्ट हो गई. मृत युवक अनंत जायसवाल (34) सहरसा जिले के सिमरी बखतियार पुर का निवासी था. अयोध्यागंज बाजार में रह कर मिनरल वाटर पानी सप्लाई का धंधा करता था. कुरसेला गांव में युवक का ननिहाल था.
जानकारी में बताया गया कि युवक पत्नी दो बच्चो के साथ पीएचसी के समीप रामप्रवेश साह के घर मे किराये पर रहता था. युवक की पत्नी बच्चों को साथ लेकर मईका गई थी. बीते दिनों से वह किराये के मकान में अकेला रह रहा था.बताया गया कि मंगलवार शाम से इनके घर का दरवाजा बंद था. मृत युवक को एक लड़की (10) व एक लड़का (1) है. पुलिस ने आवश्यक कानुनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टर्माटममें भेजने के लिये थाना लाया.
थाना अध्यक्ष सदाबूल हक ने घटना स्थल पर जाकर मामले को लेकर कई तरह का जानकारी लिया. घटना की जानकारी मृतक के निकट परिजनो को दिये जाने की बात बताई गई. उधर युवक के मौत को लेकर कई तरह की छुपी बातो की चर्चा सामने आई. जिसने युवक के मौत पर कई तरह के संदेहास्पद सवालो को खड़ा किया है. युवक की मौत हत्या है या आत्महत्या यह एक सवाल बन कर खड़ा था. पुलिस अनुसंधान से युवक के मौत का सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा.