कटिहार : मोहर्रम के ताजिया जुलूस में मनचले युवक ने पिस्टल लहराते हुए की कई राउंड फायरिंग, एसपी बोले…

कटिहार : मोहर्रम के जुलूस के दौरान नगर थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक ने सरेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि आरोपित युवक की पहचान कर ली गयी है. जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिला मुख्यालय के नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 3:18 PM

कटिहार : मोहर्रम के जुलूस के दौरान नगर थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक ने सरेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि आरोपित युवक की पहचान कर ली गयी है.

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र स्थित झुलनिया मोड़ चौक पर मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस में शामिल एक मनचले युवक ने सरेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की. जिला प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के दावों को ठेंगा दिखाते हुए जुलूस में शामिल युवक ने सरेआम कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, मामले में जिला प्रशासन ने फायरिंग की घटना को सिरे से खारिज किया है. इस संबंध में कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि पिस्टल संभवत नकली है. फिर भी आरोपित युवक की पहचान कर ली गयी है. उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version