सदर अस्पताल में आरसीएच पंजी व पोर्टल को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक

कटिहार : सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को आरसीएच पंजी व पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरएन पंडित ने किया. समीक्षात्मक बैठक में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा के साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रखंड के आशा समुदायिक उत्प्रेरक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 8:54 AM

कटिहार : सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को आरसीएच पंजी व पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरएन पंडित ने किया. समीक्षात्मक बैठक में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा के साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रखंड के आशा समुदायिक उत्प्रेरक व सभी प्रखंड मूल्यांकन सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल थे. जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी बीसीएम, बीएचएम को आरसीएच पंजी व पोर्टल के वेबसाइट में कार्यों में तेजी लाने की बात कही.

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा ने बताया कि कटिहार जिला आरसीएच पंजी व पोर्टल में काफी बेहतर कार्य कर रही है. कटिहार जिला इस मामले में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने सभी बीसीएम बीएचएम से बेहतर कार्य करने की बात कही. ताकि अपना जिला नंबर वन पर पहुंच जाय.
गौरतलब है कि आरसीएच पंजी व पोर्टल के जरिए योग्य दंपत्ति, गर्भवती महिला व वैसे बच्चे जिनको स्वास्थ विभाग को कोई सेवा या टीका दिया जाना है. उसके अनुसरण के लिए भारत सरकार द्वारा अनुमोदित आरसीएस पंजी व पोर्टल पर सभी आंकड़े लोड किए जाते हैं. जिससे सभी कार्यों में आसानी होती है. एक क्लिक से सारे रिपोर्ट सामने होते हैं.

Next Article

Exit mobile version