22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के चपरघट मोड़ के निकट सोमवार को पुनः एक बार फिर बच्चा चोरी के आरोप के मामले में कदवा पुलिस की तत्परता के कारण एक विक्षिप्त की जान बची. इस बाबत कदवा पुलिस ने ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने विक्षिप्त की जान बचाकर कदवा थाना लाया और 200 अज्ञात के […]

कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के चपरघट मोड़ के निकट सोमवार को पुनः एक बार फिर बच्चा चोरी के आरोप के मामले में कदवा पुलिस की तत्परता के कारण एक विक्षिप्त की जान बची. इस बाबत कदवा पुलिस ने ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने विक्षिप्त की जान बचाकर कदवा थाना लाया और 200 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

जानकारी के अनुसार उक्त घटना दिन के लगभग 12 बजे की है. बताया जाता है कि चपरघट मोड़ के पास ग्रामीणों ने एक 22 वर्षीय एक अज्ञात विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दिया.
घटना की सूचना पर कदवा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शिव प्रसन्न सिंह ने त्वरित कार्रवाई के दौरान एसआई दिनेश कुमार, एएसआई इंदुभूषण कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर पकड़े गये विक्षिप्त युवक को छुड़ाने में सफल हुए. पुलिस ने पकड़े गये घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र दुर्गागंज ले गये और इलाज कराकर पुनः कदवा थाना लाया.
कदवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव प्रसन्न सिंह ने कहा कि यह मॉबलीचिंग कि घटना पुलिस की तत्परता के कारण टल गयी. श्री सिंह ने कहा कि इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. विदित हो कि पिछले एक पखवाड़े के दरम्यान कदवा प्रखंड के विभिन्न के गांवों में मॉबलीचिंग कई पांच घटना टली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें