संयुक्त सचिव बने डीएसपी पंकज कुमार

आजमनगर : बिहार प्रदेश के बीपीएसए संगठन के संयुक्त सचिव बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार को बनाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार को एसडीपीओ प्रदेश एशोसिएशन के संयुक्त सचिव बनाये गये हैं. इससे पूर्व बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा)ने पदाधिकारियों के रुके प्रमोशन देने की राज्य सरकार से मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 8:56 AM

आजमनगर : बिहार प्रदेश के बीपीएसए संगठन के संयुक्त सचिव बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार को बनाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार को एसडीपीओ प्रदेश एशोसिएशन के संयुक्त सचिव बनाये गये हैं.

इससे पूर्व बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा)ने पदाधिकारियों के रुके प्रमोशन देने की राज्य सरकार से मांग की है. विदित हो कि 2019 के प्रमोशन में कोई रोक नहीं लगायी गयी है. ऐसे में प्रमोशन रुका रहने से संबंधित अधिकारियों को कैरियर सहित आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
वॉयस प्रेसिडेंट पद पर एसडीपीओ फतुहा, एसटीएफ डीएसपी राज किशोर सिंह, डीएसपी सीआईडी मुकुल परिमल पांडे वहीं एसटीएफ डीएसपी अरुण कुमार सिंह, जनरल सेक्रेटरी, मधेपुरा डीएसपी अमरकांत चौबे, बारसोई डीएसपी पंकज कुमार को बीपीएसए के संयुक्त सचिव बनाये जाने से उनको चहुंओर से बधाई प्राप्त होने का सिलसिला जारी है. वर्णित तथ्यों की पुष्टि बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार ने की है.

Next Article

Exit mobile version