कटिहार में पुलिस टीम पर हमला, एसडीपीओ अपर थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी
अपराधी को पकड़ने गयी थी पुलिस मनिहारी (कटिहार) : थाना क्षेत्र के नारायणपुर में फरार अपराधी मो जाफर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर रविवार को हमला कर दिया. इस घटना में मनिहारी एसडीपीओ एमएसएच फखरी, अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सअनि राजू राम, सअनि हाकीम प्रसाद यादव, सरोज कुमार, अजय कुमार घायल हो गये […]
अपराधी को पकड़ने गयी थी पुलिस
मनिहारी (कटिहार) : थाना क्षेत्र के नारायणपुर में फरार अपराधी मो जाफर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर रविवार को हमला कर दिया. इस घटना में मनिहारी एसडीपीओ एमएसएच फखरी, अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सअनि राजू राम, सअनि हाकीम प्रसाद यादव, सरोज कुमार, अजय कुमार घायल हो गये हैं. घटना की सूचना पर एसपी विकास कुमार, कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार मनिहारी पहुंचे. नारायणपुर एसपी गये. वहां से एसपी मनिहारी पहुंचे. थाना में घायल पुलिस पदाधिकारी और कर्मी से जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार मनिहारी एसडीपीओ एमएसएच फखरी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी गुप्त सूचना पर फरार अपराधी जाफर को पकड़ने नारायणपुर गयी थी. जाफर पर दर्जनों मामले दर्ज है. वह फरार चल रहा था. पिछले दिनों पुलिस ने कुर्की जब्ती भी की थी. पुलिस को देखकर जाफर अपने घर से भागने लगा. जाफर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया.
इसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग किया. पुलिस जाफर को पकड़कर मुख्य सडक पर भी ले आयी. इतने में जाफर के घर वाले और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. उस समय बारिश भी काफी हो रही थी. इतने में जाफर भाग गया. उनलोगों ने पत्थर समेत धारधार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया.
अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में सभी घायल का इलाज किया गया. डॉ बीएन सिन्हा ने बताया कि एसडीपीओ एमएसएच फखरी को सिर पर चोट था. उनको बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मनिहारी थानाध्यक्ष अशोक मेहता ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.