जेवियर्स ग्रांड सिटी गोकुल धाम में कम बजट में खरीदें आशियाना
कटिहार : कम बजट में कटिहार शहर में आप अपना आशियाना खरीद सकते हैं. धनतेरस के उपलक्ष में जेवियर्स ग्रांड सिटी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड लेकर आया है आपके बजट में आपका खुद का आशियाना. गोकुल धाम सोसाइटी, शहर के छीटाबाड़ी के मुख्य मार्ग इंडियन ओवरसीज बैंक के समीप शानदार स्मार्ट सिटी एक कंपलीट टाउनशिप प्रोजेक्ट […]
कटिहार : कम बजट में कटिहार शहर में आप अपना आशियाना खरीद सकते हैं. धनतेरस के उपलक्ष में जेवियर्स ग्रांड सिटी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड लेकर आया है आपके बजट में आपका खुद का आशियाना.
गोकुल धाम सोसाइटी, शहर के छीटाबाड़ी के मुख्य मार्ग इंडियन ओवरसीज बैंक के समीप शानदार स्मार्ट सिटी एक कंपलीट टाउनशिप प्रोजेक्ट गोकुलधाम सोसाइटी में सादगी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में आपका आशियाना हो सकता है. शहर के कुछ दूरी पर प्राकृतिक छांव में आप अपना आशियाना बना सकते हैं. गोकुलधाम सोसाइटी में आप घर बनाने के लिए प्लॉट की खरीदारी कर सकते हैं या निर्मित अपने आशियाना की भी खरीदारी कर सकते हैं.
धनतेरस के उपलक्ष पर अपने ग्राहकों के लिए गोकुलधाम सोसायटी विशेष ऑफर दे रही है. प्रत्येक प्लॉट के निर्धारित मूल्य पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है. प्रत्येक प्लॉट रजिस्ट्री पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. अपने मकान का नक्शा 100 प्रतिशत फ्री में पा सकते हैं. कुशल एवं योग आर्किटेक्ट इंजीनियर की देखरेख मिलेगी. बिजली कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त मिल रही है. जबकि टू बीएचके या थ्री बीएचके फ्लैट के बुकिंग पर 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया जा रहा है.
थ्रीबीएचके या पांच बीएचके बंगलो की बुकिंग पर एबसूलती किचन फैसिलिटी मुफ्त दिया जा रहा है. गोकुलधाम सोसायटी के डायरेक्टर अनिल कुमार शर्मा, रोहित कुमार, विजेंद्र कुमार झा ने बताया कि धनतेरस को लेकर लोगों को कई सेवाएं मुफ्त दी जारी है. साथ ही कई ऑफर के तहत लोग लाभान्वित हो सकते है. प्लॉट बुकिंग मात्र 5051 रुपया में किया जा रहा है. जबकि फ्लैट एवं बंगलो की बुकिंग 11051 रुपये में किया जा रहा है.
प्लॉट पर पहुंचने के लिए 20 फीट साफ-सुथरी चौड़ी सड़क के साथ बिजली पोल स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था, दोनों छोर पर दो सेंसर युक्त मुख्य प्रवेश द्वार, सोसाइटी के चारों और बाहरी दीवार, पूजा अर्चना हेतु मंदिर, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, सुरक्षा के लिए गार्ड व सीसीटीवी कैमरा मार्केटिंग में शॉपिंग सेंटर की सुविधा दी जा रही है.
गौरतलब है कि पांच एकड़ में फैला हुआ गोकुलधाम सोसायटी में 300 परिवार बसेंगे. सोसायटी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि अपने बजट में अपना आशियाना पाने के लिए शहर के मिरचाईबाड़ी जेएमडी होटल समीप नीलकमल कांपलेक्स स्थित गोकुलधाम सोसाइटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.