हसनगंज में सक्षमता उत्तीर्ण 134 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
हसनगंज में सक्षमता उत्तीर्ण 134 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
प्रखंड मुख्यालय के समीप उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज में मंगलवार को समारोह आयोजित कर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के पद पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार पोद्दार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर समारोह आयोजित कर सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों के कुल 134 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक और प्रशासनिक कौशल को मजबूत करना है. 01 से 07 जनवरी के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षकों की नियुक्ति विभाग के द्वारा स्कूलों में होनी है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज में समारोह आयोजित कर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर चुके 134 शिक्षकों के बीच विशिष्ट शिक्षक के पद पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर लेखपाल विकास कुमार, डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार सहित कई वरीय शिक्षक व शिक्षिका आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है