24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए मिलेगा निष्ठा प्रशिक्षण

कटिहार : जिले के विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्र में नवंबर माह के पहले सप्ताह से पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू की जायेगी. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए 31 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है […]

कटिहार : जिले के विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्र में नवंबर माह के पहले सप्ताह से पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू की जायेगी. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए 31 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने तथा पारदर्शिता व जवाबदेही के उद्देश्य केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नयी योजना लांच की है. मंत्रालय ‘नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट’ अर्थात निष्ठा की पहल शुरू की है. इस निष्ठा के जरिए शिक्षकों को खास तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कटिहार जिले में प्रारंभिक विद्यालय के करीब 12000 शिक्षक प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह के निर्देश के आलोक के स्थानीय शिक्षा महकमा ने गैर आवासीय पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. निष्ठा प्रशिक्षण के जरिए विद्यालय प्रधान व शिक्षकों को कई नवीन तकनीकी एवं बच्चों को परंपरागत शिक्षा से इतर सामाजिक एवं उसके सोच को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया जायेगा.
प्रखंड स्तर पर निष्ठा प्रशिक्षण में विद्यालय के शिक्षक संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक व प्रखंड साधन सेवी हिस्सा लेंगे. इसके लिए निष्ठा सेल का भी प्रखंड स्तर पर गठन किया गया है. जिसमें नोडल पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी होंगे. इस सेल में प्रखंड साधन सेवी एवं प्रखंड लेखापाल सह डाटा ऑपरेटर को भी रखा गया है. प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजन की पूरी जिम्मेदारी बीईओ एवं निष्ठा सेल की ही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें