पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को किया गिरफ्तार

कटिहार : कुख्यात अपराधी शोखा की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार कर उन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कुख्यात अपराधी संजीत उर्फ शोखा इन दिनों शहरी क्षेत्र में अपना पांव पसार रहा है. हत्या सहित कई लूट कांड एवं हाल फिलहाल के दिनों में रंगदारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 8:55 AM

कटिहार : कुख्यात अपराधी शोखा की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार कर उन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कुख्यात अपराधी संजीत उर्फ शोखा इन दिनों शहरी क्षेत्र में अपना पांव पसार रहा है.

हत्या सहित कई लूट कांड एवं हाल फिलहाल के दिनों में रंगदारी के मामले में टाइल्स कारोबारी डब्लू साह एवं भाजपा नेता विरेंद्र यादव को गोली मारकर घायल करने के मामले में भी शोखा का नाम सामने आया है. उक्त बाबत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज घटना में शामिल एक मुख्य आरोपित डब्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शोखा अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
एसपी के निर्देश पर शोखा की गिरफ्तारी को लेकर निर्मल कुमार यादवेंदू के नेतृत्व में स्पेशल टॉस्क् फोर्स का गठन कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तार को लेकर शहरी क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. शनिवार की रात संभवत: पुलिस को सूचना मिली की शोखा डहेरिया चार नंबर गुमटी के समीप कहीं है.
उक्त सूचना के आधार पर निर्मल कुमार यादवेंदू ने उक्त क्षेत्र में एसटीएफ के साथ डहेरिया चार नंबर गेट के पास छापेमारी की. जिस क्रम में वहां शोखा तो नहीं मिला लेकिन जुआ खेलते पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से तकरीबन 62 हजार रूपया, पांच मोटरसाइकिल, दस मोबाईल, पांच ताश की गड्डी बरामद किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version