14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अग्निकांड में तीन दुकान व गोदाम जलकर राख, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बरारी : प्रखंड के व्यस्तम बाजार बरारी हाट में दीपावली की रात्री लगी भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीण एवं अग्निशमन प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया. लक्ष्मीपुर बरारी हाट निवासी शंभू दास के आवासीय मकान में बने तीन दुकानों एवं गोदाम, ब्यूटी पार्लर, मनिहारा दुकान, कपड़ा […]

बरारी : प्रखंड के व्यस्तम बाजार बरारी हाट में दीपावली की रात्री लगी भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीण एवं अग्निशमन प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया. लक्ष्मीपुर बरारी हाट निवासी शंभू दास के आवासीय मकान में बने तीन दुकानों एवं गोदाम, ब्यूटी पार्लर, मनिहारा दुकान, कपड़ा होलसेल की दुकान में लगी भीषण आग ने दीवाली को फीका बना दिया. स्थानीय लोगों, स्थानीय प्रशासन, तीन दमकल की मदद से देर रात्रि आग पर काबू पाया गया. शंभु दास ने बताया कि एसबीआइ गुरु बाजार से दस लाख की सीसी करा व्यवसाय में जुटा था.

शनिवार को लाखों का माल छठ पर्व के लिए मंगाया गया था. शंभु दास ने बताया कि सारा कुछ जलकर खाक हो गया. कुछ नहीं बचा. अग्निकांड की खबर मिलते ही मीनी दमकल के साथ बीडीओ गनौर पासवान, सीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों के साथ जुट गये.
बड़ी दमकल कटिहार से आते ही देर रात आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. व्यवसायी का अग्निकांड में करीब बीस लाख से ज्यादा की संपत्ति की क्षति बतायी जा रही हैं. बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ने भी घटना स्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लिया. लेकिन आग कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है. मौके पर समाजसेवी अरविंद कुमार, उप प्रमुख राजीव भारती, विजय साह, अनिल यादव, निगम चौधरी सहित ग्रामीण व प्रशासन मौजूद रहे.
दीपावली की रात शब्दा गांव में आगलगी की घटना में एक परिवार के दो घर जलकर राख
फलका, दीपावली की रात पोठिया ओपी क्षेत्र के शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अचानक आग लगने के कारण एक ही परिवार के दो घरों में रखे नगदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा इसकी जानकारी मुखिया को दिया. मुखिया ने अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी. अग्नि पीड़ित ताजीम साह ने बताया कि दीपावली की देर रात वे सभी परिवार के साथ घर में सोये हुए थे. तभी उनके दो घरों में अचानक आग लग गयी. घटना के बाद किसी तरह परिजनों ने घर से भाग कर अपना जान बचा पाया.
आग की लपटें काफी तेज होने के कारण ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार ने बताया कि अग्निकांड में घर रखे नगद राशि एक लाख बीस हजार, कपड़ा, आनाज सहित जेबर-जेबरात सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मुखिया शंकर मंडल ने अंचलाधिकारी रघुवंश कुमार को दिये. सूचना मिलते ही सीओ ने हल्का कर्मचारी कृष्ण कुमार राय को घटना स्थल पर भेज जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिये. घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें