कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज के समीप घटी रोशन गोली कांड में रोशन की मौत इलाज के क्रम में रविवार की रात ट्रेन में हो गयी. घटना पश्चात परिजन शव को कटिहार लेकर पहुंचे. शव के कटिहार पहुंचते ही परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे.
Advertisement
गोली लगने से घायल रोशन की इलाज के क्रम में मौत भड़के लोगों ने सड़क जाम कर जमकर काटा बवाल
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज के समीप घटी रोशन गोली कांड में रोशन की मौत इलाज के क्रम में रविवार की रात ट्रेन में हो गयी. घटना पश्चात परिजन शव को कटिहार लेकर पहुंचे. शव के कटिहार पहुंचते ही परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. पानी टंकी चौक पर आगजनी करते […]
पानी टंकी चौक पर आगजनी करते हुए जमकर प्रशासन विरुद्ध नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
तदोपरांत परिजन शव का पोस्टमार्टम कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर को राजा साह ने रोशन को देर शाम बीएड कॉलेज के समीप बुलाया था. ज्योंही रोशन वहां पहुंचा आरोपित राजा साह ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को देख स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने रोशन को बेहतर स्वास्थ्य संस्थान रेफर कर दिया. पूर्णिया मैक्स में रोशन का इलाज बीते सात दिनों तक इलाज चला. लेकिन उसकी हालत में सुधार होते नहीं देख मैक्स ने रोशन को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया. जिसे रविवार को परिजन राजधानी से दिल्ली एम्स इलाज के लिए ले जा रहे थे. उसी क्रम में देवरिया के समीप ट्रेन में रोशन की मौत हो गयी.
शव कटिहार पहुंचते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर की आगजनी की
रोशन की मौत की सूचना मिलते ही मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. शव के घर पहुंचते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे.
सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने शव को पानी टंकी चौक के पास रखकर मुख्य मार्ग बाधित करते हुए टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जूट गये. लेकिन आक्रोशित पुलिस की एक नहीं सुन रहे थे.
शहर की बिगड़ते स्थिति को देख नगर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी सहित जिला पुलिस बल (लाठी पार्टी) ब्रज वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी. एसडीपीओ अनिल कुमार को घटना की जानकारी मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जूट गये. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपित राजा साह पुलिस दविश के कारण बीते तीन दिन पूर्व ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपित राजा साह को स्पीडी ट्रायल के तहत केश चलाया जायेगा.
उक्त आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए तथा सड़क जाम हटाया. इस दरम्यान आसपास के कई दुकानें लोगों के आक्रोश को देखकर बंद करते चले गये. इधर घटना के पश्चात पिता महादेव साह, मां एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. वही युवा राजद नेता आशु पांडे एवं वार्ड पार्षद बुल्ली बजाज ने घटना की तीव्र भ्रर्त्सना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement