गुणवत्ता मानक को हासिये पर रख रहे हैं संवेदक

आजमनगर : प्रखंड अंतर्गत सालमारी गायघट्टा मुख्य पथ के मिस्टर चौक से धूम टोला को जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क मरम्मती कार्य में कार्य के संवेदक गुलाम सरवर के मुंशी गुणवत्ता मानकों को हासिये पर रख रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में संवेदक के प्रति आक्रोश पनप रहा और जांच की मांग कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:12 AM

आजमनगर : प्रखंड अंतर्गत सालमारी गायघट्टा मुख्य पथ के मिस्टर चौक से धूम टोला को जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क मरम्मती कार्य में कार्य के संवेदक गुलाम सरवर के मुंशी गुणवत्ता मानकों को हासिये पर रख रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में संवेदक के प्रति आक्रोश पनप रहा और जांच की मांग कर रहे हैं. मालूम हो उक्त पथ पंच वर्षीय अनुरक्षण के अधीन है. लेकिन निर्माण के कुछ दिनों बाद से हीं मरम्मती कार्य शुरू किया गया और लगातार किये जा रहे हैं.

जो निर्माण में बरती गई अनियमितता को उजागर करती है. निर्माण स्थल पर कार्य कराने वाले संवेदक के बतौर मुंशी मो हारून सड़क मरम्मती कार्य में गुणवत्ता मानकों को हासिये पर रख कार्य कराने के मामले में मुख्य मंत्री ग्राम सड़क कार्य में गुणवत्ता मानकों के पैमाने पर संवेदक और उनके मुंशी कितने खड़े उतर रहे हैं. लोग जांच की मांग कर रहे हैं.
कार्य के बतौर संवेदक गुलाम सरवर के मुंशी मो हारून ने कहा गुणवत्ता मानकों को हासिये पर नहीं रखा जा रहा जेई जांच कर सकते हैं. कार्य के संवेदक गुलाम सरवर से संपर्क नहीं हुआ. लिहाजा उनकी बात नहीं रखी जा रही है. जेई मनिहारी डिवीजन राम चंद्र राम ने कहा जांच की जायेगी. 20 एमएम कार्य हुआ है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version