चार घंटे बाद राहगीरों ने ली राहत की सांस
कटिहार : एनएच 81 मुख्य मार्ग जो कोढ़ा से कटिहार होते हुए प्राणपुर व पश्चिम बंगाल तक जाती है. उक्त मार्ग पर मवेशी व्यवसायी की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ा और लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए घंटों मुख्य मार्ग बाधित कर दिया. सड़क जाम में फंसे लोगों की भीड़ की उग्रता को […]
कटिहार : एनएच 81 मुख्य मार्ग जो कोढ़ा से कटिहार होते हुए प्राणपुर व पश्चिम बंगाल तक जाती है. उक्त मार्ग पर मवेशी व्यवसायी की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ा और लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए घंटों मुख्य मार्ग बाधित कर दिया. सड़क जाम में फंसे लोगों की भीड़ की उग्रता को देखकर मानों उनकी सांसे अटक गयी थी. भीड़ को देखकर लोगो की हिम्मत जबाब दे रही थी कि गाड़ी को छोड़ पैदल ही निकले.
सड़क की दोनों ओर टायर जलाकर ग्रामीण आग लगा रहे थे और पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. कुछ घंटे तक तो पुलिस भी मानों तमाशबीन खड़ी रही. इधर सड़क की दोनों ओर जाम की लंबी कतार लग गयी. एक ओर कोलाशी चौक से भी आगे तक जाम लग गयी. दूसरी ओर इधर प्रखंड कार्यालय एवं समाहरणालय के आसपास सड़क जाम पहुंच गयी थी. आवागमन पूर्ण रूपेण बाधित था.
बस, ऑटो एवं अन्य सवारी वाहन अपने अपने स्थान पर यथाचित खड़े थे. कोई वाहन चालक अपने गाड़ी को आगे बढ़ाने की रिश्क नही उठा रहा था. कहीं उनके वाहनों में तोड़ फोड़ न हो जाये. राहगीरों को बस किसी तरह आवागमन चालू होने का इंतजार कर रहे थे. चार घंटे बाद जाम टूटा तो लोगों ने ली राहत की सांस ली.